Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
Employees protested vigorously in Karnal regarding their pending demands, handed over a memorandum addressed to the Chief Minister to the Tehsildar
{"_id":"682c3d1bc07014448003076b","slug":"video-employees-protested-vigorously-in-karnal-regarding-their-pending-demands-handed-over-a-memorandum-addressed-to-the-chief-minister-to-the-tehsildar-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल में लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा मांग पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल में लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा मांग पत्र
करनाल में विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर आज एकजुट होकर प्रदर्शन किया। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन की शुरुआत सुबह 11:00 बजे सेक्टर-12 स्थित फव्वारा पार्क में हुई, जहां कर्मचारी एकत्रित हुए और अपनी मांगों पर चर्चा की। इसके बाद, दोपहर 1:00 बजे कर्मचारियों ने लघु सचिवालय की ओर कूच किया और वहां तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा।
सीटू के जिला अध्यक्ष सुशील गुर्जर ने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार न तो उनकी बात सुन रही है और न ही उनसे मिलने के लिए समय दे रही है।
उन्होंने कहा कि 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन होना था, लेकिन देश में मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित कर 9 जुलाई 2025 को आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इसी के तहत आज पूरे देश में जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिसमें सीटू से संबद्ध सभी विभागों के कर्मचारी एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।