Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
CM Saini reached the Shri Shyam Milan Mahotsav in Kurukshetra and said that just by taking the name of Khatu Shyam Baba, human sufferings go away
{"_id":"68edee33efd5270632043f17","slug":"video-cm-saini-reached-the-shri-shyam-milan-mahotsav-in-kurukshetra-and-said-that-just-by-taking-the-name-of-khatu-shyam-baba-human-sufferings-go-away-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र में श्री श्याम मिलन महोत्सव में पहुंचे CM सैनी, बोले-खाटू श्याम बाबा का नाम लेने मात्र से ही दूर हो जाते हैं मानव के कष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र में श्री श्याम मिलन महोत्सव में पहुंचे CM सैनी, बोले-खाटू श्याम बाबा का नाम लेने मात्र से ही दूर हो जाते हैं मानव के कष्ट
श्री खाटू श्याम बाबा का नाम लेने मात्र से ही मानव के दुख दूर हो जाते हैं। श्री खाटू नरेश को श्याम बाबा के नाम से भी जाना जाता है। गीता उपदेश के समय भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि कलयुग में खाटू श्याम की पूजा मुझे (भगवान श्री कृष्ण) से भी अधिक होगी और जो भी कोई श्रद्धा से खाटू श्याम बाबा का नाम लेगा, उसकी हर मनोकामना पूरी होगी। यह कहना है मुख्यमंत्री नायब सैनी का।
वे सोमवार देर रात केशव पार्क (थीम पार्क) में माधव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री श्याम मिलन महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर भगवान श्री कृष्ण ने सर्व मानव जाति के कल्याण के लिए ज्ञान और कर्म का संदेश दिया था। तब भगवान भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत की पवित्र गीता को सुनने के लिए पांचवें पात्र बर्बरीक को महान व्यक्तित्व के रूप में आशीर्वाद दिया था। उन्होंने कन्हैया मित्तल को खाटू श्याम बाबा का गीतों का माध्यम से प्रचार करने पर बधाई का पात्र बताया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी, बगलामुखी लुधियाना से महंत प्रवीण, जिला अध्यक्ष तिजेंदर सिंह गोल्डी, जय भगवान शर्मा डीडी, सुभाष कलसाना, मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
महाभारत के बर्बरीक को दुनिया जानती है श्री खाटू श्याम बाबा के नाम से : ज्ञानानंद
गीता मनीषी ज्ञानानंद ने कहा कि लगभग 5163 वर्ष पहले भगवान श्री कृष्ण ने जब गीता का उपदेश दिया, तब पांच लोगों ने उसे गीता को प्रत्यक्ष सुना था, जिसमें अर्जुन, संजय, महर्षि व्यास, हनुमान और बर्बरीक शामिल है। बर्बरीक ने 48 कोर्स के हर दृश्य को अपनी आंखों से देखा और सभी बातों को कानों से सुना था। महाभारत समय के बर्बरीक को आज दुनिया श्री खाटू श्याम बाबा के नाम से जानती है।
कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमते रहे श्रद्वालु
श्री श्याम मिलन महोत्सव में भजन गायक कन्हैया मित्तल पहुंचे और उन्होंने आधी रात तक श्री श्याम बाबा के भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्वालु भी झूमते रहे। हजारों की संख्या में श्रद्वालु कार्यक्रम में जमे रहे। भीड़ को देख पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।