{"_id":"6970be48d0a79dc90903cb38","slug":"video-interviews-underway-for-68-posts-of-senior-resident-doctors-2026-01-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल: कोरियावास मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के 68 पदों के लिए चल रहे साक्षात्कार: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल: कोरियावास मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के 68 पदों के लिए चल रहे साक्षात्कार: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के स्वास्थ्य बजट का एक-एक पैसा जनता की भलाई और अत्याधुनिक सुविधाओं पर खर्च किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरियावास मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के 68 पदों के लिए साक्षात्कार चल रहे हैं। 21 और 22 जनवरी दो दिन के लिए इंटरव्यू चलेंगे। बिजली की समस्या से निजात के लिए फाइल एनओसी के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट दिल्ली भेज रखी है। फाइनल अप्रूवल आते ही बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और मूलभूत सुविधाओं को हर घर तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है। चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। हरियाणा अब हेल्थ हब बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है।
स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को अटेली हलके के गांवों में धन्यवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास के मौके पर जनसभाओं में संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने लगभग 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने गांव सराय, सुरानी और गुजरवास को आठ-आठ लाख रुपये तथा छापड़ा सलीमपुर और खोड़ के विकास के लिए दस-दस लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉ यतेंद्र राव, मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शशिबाला, एसएमओ डॉ. विजय, ब्लॉक समिति चेयरमैन जयप्रकाश, पूर्व जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, सराय के सरपंच नरेंद्र, सुरानी की सरपंच पूजा देवी, छापड़ा सलीमपुर की सरपंच एकता यादव, खोड़ की सरपंच नुपूर, गुजरवास की सरपंच वर्षा रानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।