Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
MGNREGA workers were assaulted in Narnaul; the sarpanch has been accused of the attack. A large number of workers reached the police station
{"_id":"696b3648db0a10439b0fc36b","slug":"video-mgnrega-workers-were-assaulted-in-narnaul-the-sarpanch-has-been-accused-of-the-attack-a-large-number-of-workers-reached-the-police-station-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में मनरेगा के मजदूरों से की मारपीट, सरपंच पर लगाया आरोप; भारी संख्या में मजदूर पहुंचे थाने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में मनरेगा के मजदूरों से की मारपीट, सरपंच पर लगाया आरोप; भारी संख्या में मजदूर पहुंचे थाने
नांगल चौधरी के गांव नियामतपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की गई। इस घटना के बाद पीड़ित मजदूर बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंचे और सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल मनरेगा में काम करने वाले मजदूर थाने में शिकायत देकर आए हैं।
उन्होंने बताया कि यदि वे सरपंच की मांग पूरी नहीं करते तो उन्हें काम से हटाने और भविष्य में मनरेगा में काम न देने की धमकी दी जाती है। मजदूरों का आरोप है कि सरपंच द्वारा ये सब काम करवाने के लिए नरेश कुमार को रखा हुआ है। जो कि मनरेगा के तहत काम करने वाले लोगों के नाम लिखता है। मनरेगा की सूची में अपने खास लोगों के नाम और कई ऐसे नाम जोड़े हैं, जो कभी काम पर आए ही नहीं। इसके बदले वास्तविक मजदूरों से रुपये मांगे जाते हैं।
आरोप है कि अगर कोई मजदूर पैसे देने से मना करता है, तो उसे काम से हटाने की धमकी दी जाती है। इन्हीं आरोपों को लेकर मजदूरों ने एकजुट होकर जिला प्रशासन को वीरवार को लिखित शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने सरंपच व नरेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए मनरेगा कार्यों में अपने खास लोगों के नाम और फर्जी नाम जोड़कर मजदूरी की राशि मांगने का आरोप लगाया है।
शिकायत दिए जाने के अगले ही दिन मामला और ज्यादा गंभीर हो गया। आरोप है कि मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट की गई। इस घटना के बाद पीड़ित मजदूर बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंचे हैं। मजदूरों का कहना है कि शिकायत करने की वजह से उन्हें निशाना बनाया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।