Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
Panchayat was held in the village regarding the assault on the wife of a martyr in Narnaul, action was demanded against the accused
{"_id":"67fcd03af6f436df1f0dda9c","slug":"video-panchayat-was-held-in-the-village-regarding-the-assault-on-the-wife-of-a-martyr-in-narnaul-action-was-demanded-against-the-accused-2025-04-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में शहीद की पत्नी के साथ मारपीट के मामले में गांव में हुई पंचायत, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में शहीद की पत्नी के साथ मारपीट के मामले में गांव में हुई पंचायत, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
नारनौल के दोस्तपुर गांव में शहीद खुशीराम यादव की पत्नी के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को दोस्तपुर गांव में शहीद की पत्नी के साथ मारपीट के मामले में आसपास के गांवों के लोगों ने पंचायत की, जिसमें शहबाजपुर, दताल, अलीपुर सहित अन्य गांवों के लोग मौजूद रहे। पंचायत में आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई। इसके बाद एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम भी लिखा गया। वहीं बाहर गांवों से आए लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गांव में बदमाशों के हौसले बुलंद है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस ने सही ढंग से कार्रवाई नहीं की तो स्कूल के आगे लगे शहीद का नाम भी हटाने के लिए प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर मौजूद नांगल चौधरी थाना प्रभारी छतरपाल ने आगे ऐसी घटना नहीं होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर राउंड मारते रहेंगे। आगे ऐसी घटना नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए गांव वालों का सहयोग भी जरूरी है।
बता दें कि 12 अप्रैल को दोपहर के करीब डेढ़ बजे शहीद की पत्नी प्रेम देवी घर पर आराम कर रही थी। इस बीच उनके गांव के चार-पांच लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे उनके पैरों पर काफी चोट लगी। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इससे पहले भी आरोपी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।
जिसकी पहले भी शिकायत की जा चुकी है। शहीद के बेटे ने पुलिस शिकायत में बताया कि पड़ोसी रोहित गांव नाहरेडा खुर्द ( नीमराणा ) हालाबाद दोस्तपुर तथा उसके चार से पांच साथी लाठी डंडे लेकर घर की चहारदीवारी कूदकर अंदर आए थे। जिसके बाद उसकी मां पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। अब इसी मामले को लेकर सोमवार को पंचायत की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।