सागर जिले में अनेक स्थानों पर रविवार की शाम अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह दौर कही तेज तो कही बूंदाबांदी के रूप में रहा। जिले के बंडा में तेज धूप के साथ अचानक झमाझम बारिश होने से बंडा मंडी परिसर के खरीदी केंद्र में रखा गेहूं भीग गया। इस गेहूं खरीदी केंद्र पर खुले गेहूं की तुलाई की जा रही थी और अचानक हुई बारिश के पानी से गेहूं भीग गया। खरीदी केंद्र संचालक ने पानी से बचने की कोई व्यवस्था केंद्र पर नहीं की थी।
ये भी पढ़ें- ब्यूटीशियन को शादी का झांसा देकर कई माह तक किया दुष्कर्म, दबाव बनाया तो की मारपीट, केस दर्ज
बंडा की कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित गेहूं खरीदी केंद्र बमुराभेड़ा में आसपास के ग्रामों के किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है। बारिश के बाद यहां का नजारा बदल गया है। बमूराभेडा खरीदीं केंद्र में तुलाई के बाद खुले में रखी बोरियां पानी में तर नजर आ रही थीं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खरीदी केंद्र पर कई कुंटल भीग गया है। इसमें खरीदीं केंद्रों के संचालकों की लापरवाही सामने आई है।
ये भी पढ़ें- बेटे की हरकत पर घिरे भाजपा विधायक, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कही ये बात
बंडा एवं आस पास क्षेत्र में खरीदीं केंद्र, बमूराभेडा, भेडाखास,प टौआ, मुड़िया,पजनारी, क्वायला, उल्दन, जगथर, मगरधा, बिनैका, नीमोन, बरा, भडराना, सहावन, सौरईछापरी में खरीदी केंद्र चल रहे हैं। इन केंद्रों पर खुले में तुलाई की जा रही है इन केंद्रों पर अचानक होने वाली बारिश से गेहूं को बचाने के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस मामले में मीडिया के द्वारा बंडा एसडीएम रवींश श्रीवास्तव एवं खाद्य विभाग की अधिकारी चारू जैन को बार-बार फोन लगा कर जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा।