{"_id":"68e20ea4229afadcc40dd805","slug":"video-rashtriya-swayamsevak-sangh-gave-a-strong-message-of-patriotism-and-unity-in-kanina-mahendragarh-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़ के कनीना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देशभक्ति और एकता का दिया सशक्त संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़ के कनीना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देशभक्ति और एकता का दिया सशक्त संदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कनीना में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल अनुशासन और संगठन की मिसाल रहा, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश भी लेकर आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे बाबा मोलडनाथ परिसर से किया गया। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, शहीद स्मारक से होते हुए पुनः बाबा मोलडनाथ परिसर पर पहुंचे।
नगरवासियों ने स्वयंसेवकों की दृढ़ चाल, राष्ट्रगीतों की धुन और अनुशासनबद्ध प्रस्तुति को देखकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पथ संचलन के पश्चात आयोजित उत्सव सभा में मुख्य वक्ता धर्मवीर ने संघ की विचारधारा, राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी दिलावर उपस्थित रहे। उन्होंने सामाजिक समरसता, शिक्षा और संस्कृति के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बनाने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड संघचालक शिवकुमार ने की। उन्होंने महेंद्रगढ़ जिले में चल रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी और समाज के सभी वर्गों से सक्रिय सहयोग का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य केवल संगठन नहीं, बल्कि एक संस्कारित और सशक्त समाज का निर्माण है।पथ संचलन का उद्देश्य केवल प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक जीवंत प्रेरणा था कि संगठित समाज ही मजबूत राष्ट्र की नींव रख सकता है। देशभक्ति गीतों और जयघोषों से पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत हो गया।
कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले एक शताब्दी से शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहा है।
कनीना में हुआ यह पथ संचलन संघ की उन्हीं सेवाभावी गतिविधियों और अनुशासन की झलक प्रस्तुत करता है। नगरवासियों ने मार्गों पर उपस्थित होकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बना दिया। यह आयोजन समाज में संगठन, संस्कृति और स्वाभिमान की भावना को सुदृढ़ करने वाला रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।