Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : Administrative action intensified regarding Prime Minister's proposed visit to Panipat
{"_id":"673887b6525777366f02a666","slug":"video-administrative-action-intensified-regarding-prime-ministers-proposed-visit-to-panipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : प्रधानमंत्री के पानीपत में प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : प्रधानमंत्री के पानीपत में प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नौ दिसंबर को पानीपत में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सजग हो गए हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के आयोजन के लिए डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल सेक्टर 13-17 ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित अधिकारियों को इसकी तैयारियों के निर्देश दिए। सोमवार तक कार्यक्रम स्थल की सफाई व्यवस्था और ग्राउंड को समतल बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। विदित है कि इससे पहले 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री पानीपत में आए थे। यहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। इस पर महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पानीपत के दौरे का समाचार अमर उजाला ने गत दिनों एक्सक्लूसिव प्रकाशिउन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बिंदुओं पर काम करना होगा। इसके लिए पहले ही रोड मैप बनाने की जरूरत है।
पूर्व सांसद संजय भाटिया ने अधिकारियों के साथ सभी बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो। पहले से ही सिटिंग प्लान बना लें। शौचालय, पीने के पानी की व्यापक व्यवस्था हों। यह कार्यक्रम एलआईसी का है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। पूर्व सांसद संजय भाटिया सहित डीसी व एसपी ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हैलीपेड बनाने के लिए भी कई स्थानों को देखा। फिलहाल इसके लिए कोई स्थान फाइनल नहीं हुआ। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पाल मलिक, डीएसपी सतीश वत्स, एलआईसी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।