Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
Along with increasing security at the railway station in Panipat, first aid training was given to passengers and vendors
{"_id":"681c9d143a30e08c9703bd74","slug":"video-along-with-increasing-security-at-the-railway-station-in-panipat-first-aid-training-was-given-to-passengers-and-vendors-2025-05-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ यात्रियों और वेंडर को दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ यात्रियों और वेंडर को दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा स्थिति को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ यात्रियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण तेज कर दिया है। जिसमें यात्रियों को प्राथमिक उपचार के अलग-अलग तरीके बताए गए। वहीं वेंडर को भी इसके लिए तैयार किया।
पानीपत रेलवे स्टेशन पर वीरवार को रेलवे के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की देखरेख प्राथमिक उपचार और सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। मुख्य फार्मासिस्ट डॉ. अजय शर्मा और डॉ. विकास सिंह ने अपने प्रशिक्षुओं के सहयोग से सीपीआर की जानकारीदी। रेलवे कर्मचारियों, यात्रियों और वेल्डरों को इसका डेमो कर दिखाया। इस प्रशिक्षण में स्टेशन वरिष्ठ अधीक्षक, स्टेशन मास्टर, लॉबी इंचार्ज सुनील कुमार व लगभग 50 कर्मचारी प्रशिक्षण का हिस्सा रहे।
डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि हर व्यक्ति को सीपीआर की जानकारी जरूर होनी चाहिए। व्यक्ति को किसी गंभीर या साधारण परिस्थिति में भी किसी को सीने में दर्द, सांस न आना व दिल में दर्द होने पर सीपीआर दिया जाता है। कई बार हालात ऐसे बन जाता है कि समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। यह एक साधारण प्रक्रिया है।
जिसकी बदौलत किसी की भी जान बचाई जा सकती है। रेलवे स्टेशन पर समय-समय पर प्रशिक्षण दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि सीपीआर एक प्राथमिक चिकित्सा तकनीक है। जिसका उपयोग किसी व्यक्ति पर कर सकते हैं, यदि उसकी सांस नहीं चल रही हो या उसका दिल रुक गया हो। सीपीआर देना वाला पीड़ित के सीने को कम से कम दो इंच तक दबाना चाहिए।
सीने को ज्यादा नहीं दबाना चाहिए। रेलवे स्टेशन वरिष्ठ अधीक्षक धीरज कपूर ने बताया कि रेलवे स्वास्थ्य विभाग का सीपीआर प्रशिक्षण देना आवश्यक है। इस प्रशिक्षण से बहुत कुछ सीखने को मिला। रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों व वेल्डरों को भी सीपीआर के बारे में जानकारी दी गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।