Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
Amritsar Express is running ten and half hours late in Panipat, causing inconvenience to passengers
{"_id":"694e717d929828f195077f4f","slug":"video-amritsar-express-is-running-ten-and-half-hours-late-in-panipat-causing-inconvenience-to-passengers-2025-12-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे लेट, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे लेट, यात्री परेशान
कोहरे से प्रभावित हो रही ट्रेनें यात्रियों के लिए परेशानी बनी हुई हैं। ट्रेनें स्टेशन पर आए दिन कई-कई घंटों की देरी से आ रही हैं। यात्री घंटों तक स्टेशन पर बैठकर अपने कीमती समय ट्रेनों के इंतजार में खराब करने पर मजबूर हैं। शुक्रवार को अमृतसर एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेनें देरी से आई।
यात्री मोनिका और सागर ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार करते हुए एक घंटे से ऊपर का समय हो चुका है। हमारी ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से आ रही है। इतनी देरी में तो हम अपने गंतव्य पर ही पहुंच जाते। ठंड के मौसम में हर यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुंचना है। ऐसे में ट्रेनों की देरी और कीमती समय खराब होने पर यात्री परेशान ही होंगे। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए ताकि यात्री समय से अपने गंतव्य पर पहुंच सके और समय भी खराब न हो।
ये ट्रेनें आई देरी से
अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस सवा दस घंटे और शान ए पंजाब साढ़े चार घंटे की देरी से आई। नेताजी एक्सप्रेस पौने चार घंटे, जम्मू तवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा और दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से आई। अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस पौना घंटा, दिल्ली पानीपत एमईएमयू दो घंटे और फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। चंडीगढ़ कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, कालका शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटा और कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू 1:44 घंटे के देरी से आई। हिमाचल एक्सप्रेस एक घंटा, दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पौना घंटा और आम्रपाली एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटा, सचखंड एक्सप्रेस एक घंटा और पठानकोट एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई। नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू सवा एक घटा, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सवा चार घंटे और पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई।
कोहरे के कारण कई रूटों पर ट्रेनों की रफ्तार कम करनी पड़ रही है। जिससे ट्रेनों के देरी से चलने की स्थित बन रही है। इससे यात्रियों को लंबा इंतजार करने और अपने गंतव्य पर देरी से पहुंचने के कारण थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। -राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।