{"_id":"689742ea05bb9b5fc70a2a58","slug":"video-police-arrested-a-thief-in-banbhauri-village-2025-08-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: बनभौरी गांव में एक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 35 तोले सोना व 1 किलो चांदी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: बनभौरी गांव में एक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 35 तोले सोना व 1 किलो चांदी बरामद
पुलिस की बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (एबीवीटी) गांव बनभौरी में तीन मकानों में गहने चोरी करने के मामले में आरोपी रोहतक जिले के महम उपमंडल के गांव फरमाना निवासी नीरज को गिरफ्तार किया है। डीएसपी बरवाला सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी नीरज 37 चोरी, गृह भेदन, वाहन चोरी ,पोक्सो एक्ट के तहत विभिन्न जिलों में 37 केस दर्ज हैं। पुलिस उप अधीक्षक सुमति कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी से अलग-अलग अलग जगह से चुराए गए लगभग 35 तोले सोने के आभूषण, लगभग 1 किलोग्राम चांदी के आभूषण, चोरीशुदा 2 मोटरसाइकिल बरामद की है।
डीएसपी ने सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नीरज ने हिसार, रोहतक, जींद, भिवानी, कैथल, दादरी आदि में चोरी की 10 वारदातें कबूल की है। जिनमें नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और मोटरसाइकिल चोरी शामिल हैं। डीएसपी नीरज ने बताया कि नीरज वह कई बार चोरी के मामलों में गिरफ्तार होकर जींद, हिसार, रोहतक जेल में रह चुका है। नीरज पर अलग अलग थानों में 37 केस दर्ज हैं। जुलाई 2025 में रोहतक सुनारिया जेल से छूटने के बाद नीरज ने अपने साथी किरोड़ी निवासी सोनू ,उसके भाई संदीप के साथ मिलकर चोरी की योजनाएं बनाई। पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि तीनों में संदीप के घर पर बैठ कर चोरी की करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार 28-29 जुलाई की रात योजना केअनुसार संदीप व नीरज मोटरसाइकिल से गांव बनभौरी पहुंचे। नीरज मकान में घुसकर चोरी करता जबकि संदीप बाहर निगरानी करता। इस दौरान उन्होंने तीन अलग-अलग मकानों से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी एवं एक मोटरसाइकिल चोरी की और गांव से बाहर जाकर चोरी का सामान आपस में बांट लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।