{"_id":"69590a8f08720d4bef09dc74","slug":"video-applications-of-21-couples-were-approved-for-mass-marriage-ceremony-2026-01-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी: सामूहिक विवाह समारोह के लिए 21 जोड़ों के आवेदन हुए स्वीकृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी: सामूहिक विवाह समारोह के लिए 21 जोड़ों के आवेदन हुए स्वीकृत
श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित सर्वजातीय विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में 14 जनवरी मकर संक्रांति पर होने वाले इस समारोह के लिए 21 जोड़ों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि सोमवार 4 जनवरी रखी गई है। हिंदू स्कूल के प्रांगण में आयोजित समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली मुख्य अतिथि होंगे जबकि विधायक लक्ष्मण यादव समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने अतिथियों एवं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह 23वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है अभी तक ट्रस्ट 503 लड़कियों का विवाह करा चुका है। इस बार विवाह के लिए 26 जोड़ों ने आवेदन किया था जिनमें से 21 जोड़ों के आवेदन सही पाए गये।इनमें से 16 जोड़ो के आवेदन जमा भी हो चुके हैं। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि सोमवार 5 जनवरी रखी गई है।
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल के मार्गदर्शन में तैयारियां जोरों पर हैं। 14 जनवरी को सभी जोड़ों का सनातन परंपरा के अनुसार पूर्ण रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया जाएगा। शहर के मुख्य मार्गों पर सड़क निर्माण के चलते इस बार शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। समारोह में समाजसेवी राहुल यादव दीप प्रज्वलित करेंगे तथा जुगनू गोयल माल्यार्पण करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्षा वंदना पोपली, बीएमजी ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता, समाजसेवी विकास गर्ग, ब्लाक समिति चेयरमैन प्रदीप बाम्बड, समाजसेवी रमेश सचदेवा व हरिसिंह सैनी शामिल होगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।