{"_id":"688ca6460dcf3397010c49d2","slug":"video-ex-soldiers-danced-to-patriotic-songs-and-ragas-in-rewari-2025-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में देशभक्ति के गीतों व रागनियों पर जमकर थिरके पूर्व सैनिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में देशभक्ति के गीतों व रागनियों पर जमकर थिरके पूर्व सैनिक
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रिसॉर्ट में शुक्रवार को समस्त वीर अहीर परिवार की ओर से 97 फील्ड रेजीमेंट का 62वां स्थापना दिवस पूर्व सैनिकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर देशभक्ति के गीतों व रागनियों पर पूर्व सैनिक जहां जमकर थिरके, वहीं देश के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके परिवारजनों का सम्मान भी किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सतपाल दहिया ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि 97 फील्ड रेजीमेंट हमारी सेना की शौर्यगाथा का प्रतीक है। जिसने देश की रक्षा में अद्वितीय योगदान दिया है।
उन्होंने रेजीमेंट के वीर जवानों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह रेजीमेंट हरियाणा विशेषकर अहीरवाल क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
उन्होंने कहा कि अहीरवाल की धरती सैनिकों की खान है। जब-जब देश को आवश्यकता हुई है, इस क्षेत्र के जवानों ने अपने सीने पर गोली खाकर भारत माता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि आज सेना से रिटायर्ड अवश्य हो गए हैं, लेकिन दुश्मनों के दांत खट्टे करने का जज्बा आज भी बरकरार है तथा आवश्यकता पड़ने पर वह अपने खून का एक-एक कतरा देश के लिए कुर्बान करने को तैयार है।
इस मौके पर गुरुग्राम से पहुंचे अनेकों कलाकारों देशभक्ति के गीतों तथा रागनियों के माध्यम से कार्यक्रम में समां बांध दिया। कलाकारों ने गीतों व भजनों से ऐसा माहौल बनाया कि पूर्व सैनिक अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए। देखते ही देखते पूरा हॉल भारत माता के जयकारों व पूर्व सैनिकों की थिरकन से गूंजयमान हो गया। कार्यक्रम में रेजिमेंट के सीओ कर्नल मुखर्जी की ओर से शहीद हवलदार दीनदयाल यादव के परिवार के लिए उपहार भी प्रेषित किए गए।
समारोह में रेवाड़ी के साथ-साथ संपूर्ण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व मध्यप्रदेश समेत अनेक राज्यों के पूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया। इस मौके पर कैप्टन सत्यनारायण, कैप्टन बिरेंद्र, कैप्टन दयानंद यादव, कैप्टन वीर सिंह, कैप्टन होशियार सिंह, सुबेदार ब्रह्मदत्त समेत काफी संख्या में पूर्व सैनिकों व उनके परिवारजनों ने भाग लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।