Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Rewari experienced the season's densest fog, with visibility dropping to less than 10 meters.
{"_id":"693f90eab8f24f98f2034328","slug":"video-rewari-experienced-the-seasons-densest-fog-with-visibility-dropping-to-less-than-10-meters-2025-12-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में छाया सीजन का छाया सबसे घना कोहरा, दृश्यता 10 मीटर से भी कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में छाया सीजन का छाया सबसे घना कोहरा, दृश्यता 10 मीटर से भी कम
रेवाड़ी में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोहरे की शुरूआत के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। सोमवार को इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। स्थिति यह रही कि सुबह के समय दृश्यता घटकर 10 मीटर से भी कम रह गई। कोहरे की वजह से सड़क, रेल और सामान्य जनजीवन पर साफ असर दिखाई दिया। आलम यह रहा कि सुबह 10 बजे तक भी कोहरा पूरी तरह नहीं छंट पाया, जिससे लोगों को दैनिक कामकाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर सफर करना पड़ा। हाईवे और मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही। कई स्थानों पर वाहन चालक बेहद सतर्क होकर चलते नजर आए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। खासकर सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की ओर आने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में भी ठंड का असर बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 24 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और सुबह-शाम कोहरा छाए रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से 19 से 21 दिसंबर के बीच आंशिक बादलवाही देखने को मिल सकती है। हालांकि इस सिस्टम के कारण जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है।
डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहेगी, जिसका अप्रत्यक्ष प्रभाव मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के रूप में देखने को मिलेगा। बर्फीली हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।