Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Union Minister Rao Inderjit inaugurated and laid the foundation stone for development works in Rewari Municipal Council
{"_id":"693c034e6276459d7500bd06","slug":"video-union-minister-rao-inderjit-inaugurated-and-laid-the-foundation-stone-for-development-works-in-rewari-municipal-council-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी नगर परिषद में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी नगर परिषद में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास
केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को नगर परिषद में शहरी विकास से जुड़ी करीब 100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंच से कहा कि आने वाले चार सालों में उनका और पार्टी के स्थानीय विधायकों का यह प्रयास रहेगा कि आम जनता के हित और रेवाड़ी जिला को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए अधिक से अधिक विकास परियोजनाएं लागू करवाई जाएं। मगर प्रयास तभी सफल होगा जब अधिकारी चुने हुए लोगों की बात मानेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी इन विकास परियोजनाओं का प्रारूप तैयार करने और इन्हें धरातल पर लाने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी।
इंद्रजीत ने 23 नवंबर को राव तुलाराम स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी मैराथन में विधायक के नाम को लेकर एसडीएम को फटकार लगाने पर अपनी गलती मान ली है।
राव ने कहा कि पिछली बार एसडीएम साहब (सुरेंद्र) के ऊपर मैं गुस्सा हो गया था कि हमारे एमएलए का नाम भूल गए। तो मैं सोच रहा था कि ये तो चुने हुए नुमाइंदों का अपमान है। इस पर मैं थोड़ा था गर्म हो गया था, लेकिन जब मैंने बाद में वीडियो देखा तो पता चला कि उन्होंने अनिल यादव कहा।
राव ने आगे कहा कि मैं समझा कि उन्होंने अनिल यादव का नाम ही नहीं लिया और सुनील यादव बोल दिया। बाद में देखा तो मेरी गलती थी। कोई नहीं एसडीएम साहब, कभी-कभी गलती भी हो जाती है। मैं रेवाड़ी का बाशिंदा हूं, भाईचारे के नाते आपको सलाह दे रहा हूं। अगर गलती हो जाए तो उसे स्वीकार करना चाहिए।
मैनें अपनी गलती मान ली। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि इन परियोजनाओं के नामकरण में अमर स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम तथा पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह को भी तवज्जो दी गई है। कार्यक्रम में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली के विधायक अनिल यादव, विधायक लक्ष्मण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव ने भी अपने विचार रखे।
कुछ अधिकारियों को ठीक करने की जरूरत
विधायक लक्ष्मण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इतना तो मुझे मंच पर बोलने की आदत है। इतना कुछ विशेष नहीं था, आगे कहा कि निमंत्रण मिला तभी तो यहां पर आया हूूं। अधिकारी नहीं सुनते इस पर कहा कि हमारे (इंद्रजीत) बड़े नेता हैं। पिछले दिनों भी एक अधिकारी को खींचा था, यहां भी कुछ अधिकारी हैं। इन्हें भी ठीक करने की जरूरत है। इससे नगर परिषद के कार्य और तेज होंगे। भ्रष्टाचार पर कहा कि अगर गड़बड़ होती तो इतने कार्य नहीं होते। टूटी सड़कों पर कहा कि जहां पर यह समस्या है, डिमांड मिलने पर कार्य करवाया जाएगा। पैसा जनता का है।
इन कार्यों का किया शिलान्यास व उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 89 लाख रुपये की लागत से नारनौल रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट, 126.25 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 31 में राम तलाई जोहड़ पर बनने वाले पाथ-वे और बाउंड्री वॉल, 89 लाख की लागत से गढ़ी बोलनी रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट, 139.38 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 28 में ठठेरा कॉलोनी में आईपीबी टाईल रोड, 89 लाख की लागत से दिल्ली रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट, 89 लाख की लागत से बावल रोड पर नगर परिषद बाउंड्री में बनने वाले मेन एंट्रेंस गेट व 165 लाख की लागत से वार्ड नंबर 12 में शिव नगर पार्ट ए कॉलोनी में आईपीबी टाईल रोड विकास कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं, राव तुलाराम पार्क में 84.44 लाख की लागत से हॉल, लाइब्रेरी, गेट, फुटपाथ व शौचालय के पुननिर्माण, वार्ड नंबर 30 गुलाबी बाग में महावाला जोहड़ पर 78.90 लाख की लागत से पाथ-वे और बाउंड्री वॉल, अनाज मंडी रोड़ पर 242.86 लाख की लागत से रेन वाटर हार्वेस्टिंग रिचार्ज टैंक सहित संत कबीर चौक नया गांव दौलतपुर, राव बिरेन्द्र सिंह मार्ग व राव तुलाराम मार्ग का उद्घाटन किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।