{"_id":"688de7fe570c8c20070ec601","slug":"video-amount-released-for-pm-kisan-samman-nidhi-yojana-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: पीएम किसान सम्मान निधि योजना, 86 हजार 862 किसानों के खातों में 17.77 करोड़ रुपये जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: पीएम किसान सम्मान निधि योजना, 86 हजार 862 किसानों के खातों में 17.77 करोड़ रुपये जारी
किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बनारस से वर्चुअल माध्यम से 20वीं किस्त किसानों के खातों में जारी की। इस क्रम में जिला स्तर पर गोहाना रोड जिला परिषद हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि 86862 किसानों के खातों में 17.77 करोड़ रुपये जारी किए हैं। जिससे किसान खाद व कीटनाशक खरीद सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार ने ऐसी अनेक योजनाएं चलाई है, जिनका किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। आज किसी कट, कमीशन व बिचौलियों के बिना यह पैसा किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से सीधे पहुंच रहा है। हमारा किसान समृद्ध व आर्थिक तौर पर मजबूत बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी तब विपक्षी नेताओं ने इसको लेकर सरकार का मजाक किया था कि केंद्र सरकार इतना पैसा कहां से लाएगी और यह योजना 2019 के चुनाव के बाद बंद हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के उस मजाक को संकल्प के साथ पूरा किया और अब सरकार नॉन स्टॉप 20 किस्त किसानों के खातों में जारी कर चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।