Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Anger expressed against PWD minister and administration over dilapidated road in Sonipat
{"_id":"67cabbb10144a7dbd20bb131","slug":"video-anger-expressed-against-pwd-minister-and-administration-over-dilapidated-road-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में खस्ताहाल सड़क को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री व प्रशासन के खिलाफ जताया रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में खस्ताहाल सड़क को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री व प्रशासन के खिलाफ जताया रोष
गांव किलोहड़द में करीब 1.27 अरब से निर्माणाधीन भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के पास ग्रामीणों ने खस्ताहाल सड़क पर हवन कर लोक निर्माण विभाग व प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने गड्ढों में बैठकर लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा व प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने हवन कर अग्नि में प्रसाद अर्पित कर लोगों के हित में कार्य करवाने की कामना की।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी, ग्रामीण जगमाल, सुंदर, सतबीर, राजेश, कुलदीप, रमेश व जगदीश ने कहा कि गांव बड़वासनी से माहरा रोड व गांव हुल्लाहेड़ी से किलोहड़द रोड बिल्कुल खस्ताहाल हो चुका है। सड़क पर कई जगह बड़े गड्ढे बने हुए हैं। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर सड़क निर्माण की मांग की गई है, इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। खस्ताहाल सड़क के कारण दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है। वाहन चालकों व ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़कों को करीब तीन साल पहले बनाया गया था। वक्त के साथ सड़कें उखड़ कर बिखर चुकी हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से पहले भी सड़क निर्माण में निम्न सामग्री का प्रयोग किया गया, तभी यह सड़कें जल्दी उखड़ चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि सड़कों के निर्माण में जनता के खून-पसीने की कमाई का पैसा है, इसका इस्तेमाल ठीक होना चाहिए। भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि अगर पांच दिन के अंदर खस्ताहाल सड़कों का सुधार नहीं करवाया गया तो ग्रामीण विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।