{"_id":"67c053cd0cf6d014b30cd206","slug":"video-board-exams-in-sonipat-exam-concluded-peacefully-on-the-first-day","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में बोर्ड परीक्षाएं, पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में बोर्ड परीक्षाएं, पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं वीरवार से शुरू हो गई। पहले दिन 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय का पेपर दिया। परीक्षा शुरू होते ही बाहरी तत्व भी सक्रिय नजर आए। कई परीक्षा केंद्रों पर बाहरी तत्वों का हस्तक्षेप नजर आया। युवा खिड़कियों के सहारे पर्चियां डालने के लिए दीवारों पर चढ़ते रहे, हालांकि पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए जमकर दौड़ाया। अंग्रेजी विषय का पेपर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिले में 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। सभी केंद्रों पर पुलिस कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि बाहरी हस्तक्षेप को रोका जा सके। परीक्षा में नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 163 लागू रही। पहले दिन 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर रहा। परीक्षा दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई। हालांकि परीक्षार्थियों को पेपर शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। दोपहर बाद 3:30 बजे पेपर देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे। कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि पेपर आसान था, जिसे निर्धारित समय में पूरा कर लिया था। जबकि कुछ विद्यार्थियों ने पेपर को मुश्किल बताया।
प्रवेश पत्र की जांच के बाद मिली एंट्री
बोर्ड परीक्षा को नकल रहित संचालित करवाने के लिए शिक्षा बोर्ड की तरफ से व्यापक तैयारी की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पर अंकित क्यूआर कोड पर्यवेक्षकों ने अपने मोबाइल से स्कैन किया। उसके बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा संचालित की गई।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं वीरवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय का पेपर दिया। जिले में बनाए गए 76 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। कहीं से भी नकल का कोई मामला सामने नहीं आया। जिले में नकल रहित परीक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। - कृष्ण रोहिल्ला, बोर्ड अधीक्षक, सोनीपत।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।