शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भरड़ में पति-पत्नी के विवाद के बाद साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू से हुए इस हमले में लखन नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में साले दीपक सहित चार लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पति-पत्नी के विवाद से शुरू हुआ मामला
मामला पति-पत्नी के बीच विवाद से शुरू हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि लखन की पत्नी ने अपने मायके पक्ष को बुला लिया। इसके बाद लखन के साले दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लखन पर चाकू से हमला कर दिया। विवाद के दौरान मौके पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। झगड़े के बाद लखन की पत्नी मायके पक्ष के साथ चली गई।
वीडियो हुआ वायरल, बच्ची ने बताई घटना
विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें झूमाझटकी और मारपीट का दृश्य कैद है। वीडियो में घायल लखन की बच्ची जोर-जोर से चिल्लाते हुए कह रही है, “देखो, इसने मेरे पापा को चाकू मार दिया।” पुलिस ने वीडियो को भी जांच के दायरे में लिया है।
दोनों पक्षों पर दर्ज हुई एफआईआर
घायल लखन के खिलाफ भी उसकी पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना टीआई संतोष कुमार बागेला ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे और वीडियो की सत्यता की भी जांच की जाएगी।
मामले की जांच जारी
पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।