Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Campaign launched against encroachment in Sonipat, protest took place at two places, notice issued to 10
{"_id":"688caad62303e01ade02e83f","slug":"video-campaign-launched-against-encroachment-in-sonipat-protest-took-place-at-two-places-notice-issued-to-10-2025-08-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, दो स्थानों पर हुआ विरोध, 10 को नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, दो स्थानों पर हुआ विरोध, 10 को नोटिस जारी
नगर निगम व यातायात पुलिस की ओर से शुक्रवार दोपहर अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसा गया। दो विभागों की टीमों ने बस अड्डे से सेक्टर-14 मार्केट तक चलाए गए अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाया गया। करीब दो घंटे तक चलाए गए अभियान के दौरान दो जगह सामान उठाने के मामले में विरोध भी हुआ। इस दौरान नगर निगम के सफाई निरीक्षक की ओर से अतिक्रमण करने वाले 10 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया।
नगर निगम व यातायात पुलिस की ओर से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत बस स्टैंड से की गई। टीम ने गांधी चौक, सेक्टर-14 मार्केट तक यह अभियान चलाया गया। टीम की ओर से दुकानों के आगे अवैध रूप से रखा सामान, होर्डिंग्स, सड़क किनारे रेहड़ियों को जब्त किया गया। साथ ही अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज निरीक्षक देशराज व नगर निगम के सफाई निरीक्षक सुंदर मलिक अपनी-अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। अतिक्रमण के खिलाफ चली कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार खुद सामान हटाते नजर आए।
अभियान के दौरान नगर निगम ने अतिक्रमण करने वालों को 10 नोटिस जारी किए गए। साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। लोगों से अपील की गई कि वह यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
गांधी चौक व सेक्टर-14 रोड पर कई दुकानदारों की ओर से अपनी दुकानों के सामाने रेहड़ी फड़ी लगाने वालों से किराया वसूली की भी जानकारी मिली, जिन पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस उपायुक्त नरेंद्र कादयान ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सड़क किनारे वाहन खड़ा करने, अतिक्रमण करने व निर्धारित स्थानों से बाहर ऑटो खड़ा करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।