Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : condition of Rajiv Gandhi Sports Stadium located in Khanpur Kalan village of Gohana in Sonipat is worse
{"_id":"6762ab6d668526933002a770","slug":"video-condition-of-rajiv-gandhi-sports-stadium-located-in-khanpur-kalan-village-of-gohana-in-sonipat-is-worse","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत के गोहाना के गांव खानपुर कलां स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम की स्थिति बदतर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत के गोहाना के गांव खानपुर कलां स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम की स्थिति बदतर
सोनीपत में खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं देने के लिए बनाए गए राजीव गांधी खेल स्टेडियम खस्ता हाल में पहुंच चुके हैं। प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते जिले के गोहाना के गांव खानपुर कलां स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम की हालत बदतर हो चुकी है। खेल स्टेडियम मैदान में घास उग चुकी है।
गांव खानपुर कलां स्थित खेल स्टेडियम में सुबह शाम करीब 100 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को तराशने के लिए अभ्यास करते हैं। खेल स्टेडियम में दौड़ के मैदान पर घास उगी हुई है। सरकार की तरफ से गांव में करीब 15 साल पहले खेल स्टेडियम बनाया गया था। जिसके बाद से स्टेडियम की देखभाल नहीं हो रही है। जिस कारण से स्टेडियम की स्थिति खस्ताहाल हो चुकी है।
स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी कई बार जिला खेल कार्यालय में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। स्टेडियम में पंचायत की तरफ से ओपन जिम की सुविधा दी गई है। मैदान में साफ सफाई तक नहीं है।
जर्जर हो चुका है स्टेडियम का भवन
खेल स्टेडिय में बनाया गया बहुउद्देशीय भवन जर्जर हो चुका है। भवन के दरवाजे जंग खा चुके हैं, साथ ही खिड़कियां टूट चुकी है। स्टेडियम में मरम्मत के अभाव में सफेदी झड़ चुकी है, भवन में दरार पड़ चुकी है। भवन के अंदर खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए उचित खेल उपकरण तक नहीं है। मैदान की सफाई व मरम्मत के अभाव में भवन खस्ता हो चुका है।
शौचालय की हालत बदतर
खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों व घूमने आने वाले ग्रामीणों के लिए लगाए गए शौचालय की स्थिति बदतर हो चुकी है। शौचालयों की स्थिति इतनी खराब है कि यहां हर तरफ गंदगी फैली हुई है। शौचालय के दरवाजे तक टूट कर गिर चुके हैं। खेल विभाग खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने का दावा करते हैं। वहीं खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम में शौचालय तक की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। शौचालय का उपयोग करना तो दूर की बात है इसके पास से गुजरना भी मुश्किल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।