Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Congress MP Deepender Hooda reached Halalpur village in Sonipat and said, "There is no infighting in the BJP, but a battle for plunder
{"_id":"6975d1e3f50972a4f60f6b48","slug":"video-congress-mp-deepender-hooda-reached-halalpur-village-in-sonipat-and-said-there-is-no-infighting-in-the-bjp-but-a-battle-for-plunder-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत के गांव हलालपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बोले- भाजपा में गुटबाजी नहीं, लूटबाजी की जंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत के गांव हलालपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बोले- भाजपा में गुटबाजी नहीं, लूटबाजी की जंग
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेताओं में गुटबाजी नहीं, बल्कि लूट बाजी की लड़ाई चल रही है। देश की जनता जहां कष्टपूर्ण जीवन जीने को मजबूर है। वहीं, भाजपा के नेता अवैध कॉलोनियां काटने में व्यस्त हैं।
वह रविवार को गांव हलालपुर में पहुंचे थे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश इस समय गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये का लगातार गिरना चिंता का बड़ा विषय बन चुका है। महंगाई, बेरोजगारी और कर्ज के बोझ ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सर्वे चल रहा है और केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री से अपेक्षा है कि वह आम जनता को राहत देने वाले ठोस कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा समेत कई राज्य सरकारें भारी कर्ज में डूबी हुई हैं और देश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। चिंताजनक स्थिति यह है कि देश के बड़े कारोबारी भी भारत छोडऩे को मजबूर हो रहे हैं।
दक्षिणी हरियाणा के भाजपा नेताओं में कथित गुटबाजी के सवाल पर हुड्डा ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि वहां गुटबाजी नहीं, बल्कि लूटबाजी चल रही है। भाजपा नेताओं का आम जनता के दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है। जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है, जबकि भाजपा नेता निजी स्वार्थों में लिप्त हैं।
प्रयागराज में घटना पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह केवल सनातनियों का ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदू धर्म का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के नेता और अधिकारी अहंकार में डूबे हुए हैं। भाजपा धर्म के नाम पर वोट तो लेती है, लेकिन धर्म का सम्मान करना भूल जाती है। उन्होंने कहा कि जब बड़े संतों के साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
शहरी निकाय चुनाव को लेकर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने पहले भी निगम चुनाव में भाजपा को हराया था और इस बार भी सोनीपत में भाजपा को शिकस्त देने का काम कांग्रेस करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने का आह्वान किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।