Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Union Minister Anurag Thakur arrived in Sonipat and said that the pace of development in Haryana is fast, while the opposition is only engaged in spreading confusion.
{"_id":"6975c4c19d1d062d5d06796d","slug":"video-union-minister-anurag-thakur-arrived-in-sonipat-and-said-that-the-pace-of-development-in-haryana-is-fast-while-the-opposition-is-only-engaged-in-spreading-confusion-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बोले-हरियाणा में विकास की रफ्तार तेज, विपक्ष केवल भ्रम फैलाने में जुटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बोले-हरियाणा में विकास की रफ्तार तेज, विपक्ष केवल भ्रम फैलाने में जुटा
सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश आज विकास की नई गति के साथ आगे बढ़ रहा है। सडक़ों का मजबूत नेटवर्क तैयार किया गया है, बुनियादी ढांचे का विस्तार हुआ है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।
वह मुरथल स्थित होटल में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मजबूती और राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लेकर विपक्ष की तरफ से दिए जा रहे बयानों को निराधार बताते हुए कहा कि भाजपा में एक साधारण कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री बन सकता है। मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी इसके जीवंत उदाहरण हैं। वहीं विपक्ष का इतिहास केवल परिवारवाद को बढ़ावा देने का रहा है। विपक्ष महज भ्रम फैलाने में लगा हुआ है।
पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव पर टिप्पणी करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी की बौखलाहट अब सबके सामने है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता देश की पहली मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जांच एजेंसी की कार्रवाई में सीधे तौर पर बाधा डाली। ईडी के छापा डालने के दौरान स्वयं मौके पर पहुंचकर दस्तावेज और पेन ड्राइव ले जाना कई सवाल खड़े करता है। इससे यह संदेह और गहराता है कि दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और वहां की क्रिकेट टीम के भारत में टी-20 विश्व कप खेलने के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार और विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस विषय पर स्पष्ट रुख रख चुके हैं।
एसआईआर और ईवीएम को लेकर विपक्ष के सवालों पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब चुनाव जीतते हैं तो सब ठीक लगता है और हारते ही सिस्टम पर सवाल उठने लगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष घुसपैठियों को मतदान का अधिकार दिलाकर असली मतदाताओं के हक को कमजोर करना चाहता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
राहुल गांधी की तरफ से सरकार पर धर्म और जाति के आधार पर बांटने के आरोपों पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी से पहले अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई थी और कांग्रेस उसी राह पर चलती रही है। कांग्रेस के शासनकाल में देश ने दंगे देखे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबका उत्थान की भावना के साथ देश आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जनता सच्चाई को समझ चुकी है और विकास व राष्ट्रहित की राजनीति को ही अपना समर्थन दे रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।