Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Cooperative Minister Arvind Sharma reached Sonipat, played tennis with the Vice Chancellor in Khel Maha Kumbh
{"_id":"688de354931e2891c504c7f8","slug":"video-cooperative-minister-arvind-sharma-reached-sonipat-played-tennis-with-the-vice-chancellor-in-khel-maha-kumbh-2025-08-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत पहुंचे सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, खेल महाकुंभ में कुलपति के साथ खेला टेनिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत पहुंचे सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, खेल महाकुंभ में कुलपति के साथ खेला टेनिस
हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई में शनिवार को खेल विभाग की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ के दौरान राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इसका शुभारंभ सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कुलपति अशोक कुमार के साथ टेनिस भी खेला।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा देश की सबसे बड़ी खेल ताकत के तौर पर उभरा है। सरकार ने खिलाड़ियों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करते हुए उनकी प्रतिभा को नई दिशा प्रदान की है। उन्होंने भरोसा जताया कि खेल विश्वविद्यालय आने वाले समय में हरियाणा की इस भूमिका को बढ़ाने व वर्ष 2036 ओलंपिक तक हरियाणा 36 ओलंपिक पदक जीते, इसमें बड़ा योगदान देगा।
खिलाड़ियों से संवाद करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि खेलों के माध्यम से अनुशासन, समर्पण एवं दृढ़-संकल्प के साथ प्रदेश का भविष्य गढ़ा जा रहा है। यह खेल महाकुंभ महज एक प्रतियोगिता नहीं, अपितु यह युवा ऊर्जा, राज्य की दूरदर्शी खेल नीति और समाज की सामूहिक चेतना का उत्सव है। वर्ष 2014 के बाद हरियाणा ने दिखा दिया है कि जब भी खेलों की बात होगी तो छोटा राज्य हरियाणा बड़ी सोच व अटूट संकल्प के साथ आगे खड़ा होता है। महज 2 फीसदी जनसंख्या हिस्सेदारी वाला हरियाणा देश को मिलने वाले पदकों में 60 फीसदी तक योगदान देता है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि खेलों की भावना व सहकारिता की भावना में एक गहरा संबंध है, दोनों साझेदारी, अनुशासन व सामूहिक प्रगति के लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं। देश में जहां सहकारी आंदोलन लोगों को जोड़कर विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहा है, उसी प्रकार खेल भी समाज को जोड़ने, सीमाएं मिटाने व युवाओं में आत्मबल जगाने का सशक्त माध्यम बनता है।
इससे पहले उपायुक्त सुशील सारवान ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि खेल महाकुंभ के पहले चरण में 15 हजार से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी प्रदेश में खेल के उत्कृष्ट वातावरण की पुष्टि करती है।
उन्होंने कहा कि खेल विभाग व खेल विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहा है कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलें व खिलाड़ी इन अवसरों का अच्छा लाभ उठा सके। इस दौरान नगराधीश डॉ. अनमोल, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य वेदपाल शास्त्री भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।