Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Deputy Commissioner inspected the offices in Sonipat and gave instructions to take care of cleanliness
{"_id":"6733895c418f990cf107cc48","slug":"video-deputy-commissioner-inspected-the-offices-in-sonipat-and-gave-instructions-to-take-care-of-cleanliness","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में उपायुक्त ने कार्यालयों का निरीक्षण कर स्वच्छता का ध्यान रखने के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में उपायुक्त ने कार्यालयों का निरीक्षण कर स्वच्छता का ध्यान रखने के दिए निर्देश
सोनीपत में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली, इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालय में साफ-सफाई अच्छी तरह से होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालयों में सफाई के साथ रिकॉर्ड को भी संबंधित अधिकारी दुरुस्त रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी प्रकार की समस्या न हो।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ निश्चित समय सीमा में पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है, इसलिए अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर लोगों तक योजनाओं और सेवाओं तक पहुंचाने का कार्य करें। जिस भी शाखा में किसी कार्य के लिए पत्र भेजा जाता है, उस पर तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बरती गई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्यालय में पुराना सामान पड़ा है तो उसे कंडम घोषित करवाएं, ताकि कार्यालय में सफाई और जगह खाली हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह रिकॉर्ड को अच्छी तरह से मेंटेन रखें, जो रिकॉर्ड पुराना हो चुका है तथा उसका कंप्यूटराइजेशन हो चुका है उसे नियमों के अनुसार बाहर निकलें। इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह समय पर कार्यालय में पहुंचे और कार्यालय में किसी कार्य के लिए आने वाले नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उसके कार्य को पूरा करवाने के लिए उसका सहयोग करें। इस मौके पर नगराधीश डॉ. रेणुका नांदल, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।