{"_id":"68caa1c1d7df1a20b80591b6","slug":"video-havan-organised-on-pm-modi-birthday-2025-09-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: पीएम मोदी के जन्मदिन पर खरखौदा की अनाज मंडी में हवन का हुआ आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: पीएम मोदी के जन्मदिन पर खरखौदा की अनाज मंडी में हवन का हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को रोहतक रोड स्थित खरखौदा अनाज मंडी में भव्य हवन का आयोजन हुआ। 1008 कुंडों में एक साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आहुतियां डाली गईं। इस आयोजन की अगुवाई श्रीश्री 1008 हरिओम महाराज ने की।
हवन का आयोजन विधायक पवन खरखौदा की पहल पर किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली विशेष रूप से शामिल हुए और उन्होंने भी आहुति डालकर प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनका जीवन पूरी तरह राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है। उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की अग्रणी ताकत बन रहा है। हमें गर्व है कि देश को ऐसा कर्मठ और दूरदर्शी नेतृत्व मिला है। वहीं, विधायक ने क्षेत्र की जनता से भी प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। हवन में किसानों, व्यापारियों, महिला और युवाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। कार्यक्रम के दौरान पौध वितरण के साथ स्मृति चिह्न भेंट किए गए। वहीं, कई सामाजिक संस्थाओं व कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। हरिओम महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि सामूहिक हवन से वातावरण शुद्ध होता है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर दमन और दीव के सांसद उमेश पटेल, मेयर राजीव जैन, एसडीएम डाॅ. निर्मल नागर, जयकंवार राणा, संदीप सोहटी, बबीता दहिया, सरपंच विनोद भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।