Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : In Sonipat, miscreants attacked and looted the car which was confiscated for not paying the installment
{"_id":"677fafdc079acdeba6038472","slug":"video-in-sonipat-miscreants-attacked-and-looted-the-car-which-was-confiscated-for-not-paying-the-installment","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में बदमाशों ने किस्त जमा नहीं करने पर जब्त की गई कार हमला कर लूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में बदमाशों ने किस्त जमा नहीं करने पर जब्त की गई कार हमला कर लूटी
सोनीपत में एचडीबी फाइनेंस सर्विस से लोन पर ली गई कार की किस्त जमा नहीं कराने पर उसे पुलिस की मदद से जब्त कर लिया गया। रिकवरी एजेंट जब कार को लेकर जाने लगे तो रास्ते में युवक व उसके 30-40 साथियों ने रिकवरी एजेंट व एक अन्य पर हमला कर कार को वापस छीन लिया और धमकी देकर भाग गए। बहालगढ़ थाना पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव खेड़ी दमकन निवासी सुरेंद्र ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह एचडीबी फाइनेंस सर्विस में रिकवरी एजेंट हैं। एचडीबी फाइनेंस सर्विस से लोन लेकर एक कार खरीदी गई थी। जिसकी किस्त जमा नहीं कराई जा रही थी। कार मालिक गांव घसौली की ललतेश पर फाइनेंस सर्विस की तरफ से 3.10 लाख रुपये बकाया है। कोर्ट ने सेक्शन-9 के तहत गाड़ी की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए थे। 8 जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि कार बहालगढ में एक ऑटो मोबाइल के पास खड़ी है। इसके बाद एचडीबी से मैनेजर जगबीर, अन्य तथा वह थाना बहालगढ़ पुलिस की मदद से कार को रिकवर कर ले आए। कार को उठाने के बाद थाना बहालगढ़ में ले गए। वहां से आवश्यक कार्रवाई करने के बाद देर शाम 7.30 बजे वह जब्त की गई कार लेकर चल पड़े।
सुरेंद्र ने बताया कि रात करीब आठ बजे जब वह कार लेकर यार्ड के लिए निकले तो कुमासपुर फ्लाईओवर के पास ललतेश के पति राजेश अपने साथ 5-10 कारों में 30-40 युवकों को लेकर आ गया। यह सभी लाठी-डंडे लेकर आए थे। एक कार को उनके आगे अड़ा कर उन्हें रोक लिया गया। बाद उन्हें नीचे उतारकर पिटाई शुरू कर दी। डंडों से बुरी तरह से पीटने के बाद वह जब्त की गई कार को छीनकर भाग गए। साथ ही धमकी दी कि तुमने और तेरे बैंक के किसी कर्मचारी ने हमारी कार को उठाया तो जान से मार देगें। पुलिस ने लूट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।