Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Minister Manohar Lal Khattar laid the foundation stone of the Rashtra Mandir Kamyaab Sansthan
{"_id":"68d9045e1c143c756d0786ac","slug":"video-minister-manohar-lal-khattar-laid-the-foundation-stone-of-the-rashtra-mandir-kamyaab-sansthan-2025-09-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्नौर में राष्ट्र मंदिर कामयाब संस्थान का किया शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्नौर में राष्ट्र मंदिर कामयाब संस्थान का किया शिलान्यास
केंद्रीय ऊर्जा व आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को गन्नौर स्थित जैन तीर्थ गुप्तिधाम पहुंचकर वहां बनने वाले राष्ट्र मंदिर कामयाब संस्थान का शिलान्यास किया। उन्होंने राष्ट्रसंत, महायोगी उपाध्याय गुप्तिसागर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और उनकी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली इस पहल की सराहना की।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उपाध्याय गुप्तिसागर महाराज की यह पहल भारत के भविष्य की नींव तैयार करेगी क्योंकि यहां ऐसे प्रशासनिक अधिकारी तैयार होंगे, जिनके अंदर समाज के प्रति सेवा भाव होगा। राष्ट्र मंदिर कामयाब संस्थान में पढ़ने वाले युवा किताबी शिक्षा के साथ यहां संस्कारों व देशभक्ति की शिक्षा ग्रहण करेंगे। यहां युवाओं को ईमानदारी व सदाचार से देश की सेवा करने की शिक्षा दी जाएगी। जिससे वह देश को आत्मनिर्भर, सशक्त और विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवाएं देश की एकता, अखंडता और सुशासन की गारंटी है। प्रशासनिक अधिकारी शासन-प्रशासन की रीढ़ हैं और राष्ट्र की प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए स्टील के ढांचे की तरह मजबूती से कार्य करते हैं।
छह मंजिला भवन में बनाएं जाएंगे 75 कमरे
उपाध्याय गुप्ति सागर महाराज ने कहा कि राष्ट्र मंदिर कामयाब संस्थान में जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को संस्कार आधारित स्तरीय शिक्षा, आवास व भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। विशेषज्ञों की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में छह मंजिला भवन में 75 कमरे बनाएं जाएंगे। इनमें से 52 कमरे विद्यार्थियों के लिए होंगे जिसमें 104 प्रतिभागी रह सकेंगे। निर्माण करीब डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा।
समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, केंद्रीय विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश, ब्रह्मचारिणी रंजना शास्त्री, विधायक देवेंद्र कादियान व निखिल मदान, मेयर राजीव जैन, पूर्व मंत्री कविता जैन, पूर्व सांसद संजय भाटिया, उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम प्रवेश कादियान, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, वरिष्ठ नेता देवेन्द्र कौशिक, गन्नौर मार्केट कमेटी के चेयरमैन निशांत छौक्कर, प्रदीप सांगवान भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।