Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : movement of heavy vehicles started again on old ROB Due to breaking of pillar in Sonipat
{"_id":"6778d441a1dc29d0930094db","slug":"video-movement-of-heavy-vehicles-started-again-on-old-rob-due-to-breaking-of-pillar-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में खंभा टूटने से पुराने आरओबी पर फिर शुरू हुआ भारी वाहनों का आवागमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में खंभा टूटने से पुराने आरओबी पर फिर शुरू हुआ भारी वाहनों का आवागमन
सोनीपत के रोहतक रोड स्थित पुराने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर खंभा टूटने से भारी वाहनों का आवागमन दोबारा शुरू हो गया है। रोक के बावजूद चार पहिया वाहन चालक धड़ल्ले से आरओबी से गुजर रहे हैं। रेलवे व लोक निर्माण विभाग ने 12 दिसंबर को आरओबी के पास खंभे लगवाकर व बड़े पत्थर रखकर मार्ग को बंद किया था, ताकि वाहन आरओबी पर प्रवेश न सकें।
शुक्रवार को किसी वाहन की टक्कर से एक खंभा टूटने से ही आरओबी पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि रोहतक रोड पर 32 वर्ष पुराना रेलवे ओवरब्रिज कमजोर पड़ रहा है। ऐसे में आमजन की सुरक्षा के चलते पुराने आरओबी से चार पहिया वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। अब तक आरओबी को हाइट गेज या खंभे लगवाकर तीन बार बंद किया जा चुका है, लेकिन हर बार रात को वाहन की टक्कर से हाइट गेज व खंभे टूट रहे थे।
रोहतक मार्ग स्थित पुराने आरओबी को चार पहिया वाहन चालकों के लिए पूर्ण रूप से बंद किया गया है। फिलहाल आरओबी पर दोपहिया वाहन चालकों का आवागमन जारी रहेगा। अगर खंभा टूट गया है तो जल्द लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर ठीक कराया जाएगा। आईआईटी रुड़की की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद आरओबी पर भारी वाहनों के आवागमन पर निर्णय लिया जाएगा। -नरेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, रेलवे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।