{"_id":"677812b2f23fd452ba07f9b7","slug":"video-hour-long-debate-between-building-owner-pwd-officials-regarding-placing-transformer","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ट्रांसफार्मर रखने को लेकर भवन स्वामी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के बीच घंटों चली बहस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ट्रांसफार्मर रखने को लेकर भवन स्वामी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के बीच घंटों चली बहस
सिक्स लेन बनाने के लिए कैलाशपुरी मोड़ के समीप रखे दो ट्रांसफार्मरों को सड़क के किनारे शिफ्ट किए जाने को लेकर शुक्रवार की दोपहर एक से चार बजे तक पीडब्ल्यूडी व एक गृह स्वामी के बीच चार घंटे तक विवाद होता रहा। अंत में मामला हल कराने के लिए तहसीलदार व पुलिसकर्मी भी पहुंचे लेकिन कोई हल नहीं निकला। अंत में शनिवार को ट्रांसफार्मर रखने के स्थान पर उगे पेड़ को काटने की बात कहकर पीडब्ल्यूडी व विद्युत निगम के अधिकारी लौट गए।
दरअसल सिक्स लेन बनाने के लिए पुरानी सड़क पर लगे बिजली के खंभों व तारों को हटाने के साथ ट्रांसफार्मरों को भी शिफ्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी व विद्युत निगम के अधिकारी व कर्मचारी उस स्थान पर पहुंचे जहां ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट किया जाना है। जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर रखे जाने हैं उसके पीछे एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम चल रहा है। इस बिल्डिंग को पिलर व दीवार से घेरने के साथ लोहे का गेट भी लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर बिल्कुल गेट के सामने सटाकर रखा जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर बिल्डिंग का स्वामी भी मौके पर पहुंच गया और ट्रांसफार्मर रखे जाने का विरोध करने लगा। कुछ ही देर में पीडब्ल्यूडी के एई पीएन त्रिपाठी सहित कुछ जेई भी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से जमीन से संबंधित कागजात दिखाने की मांग करने लगे। विवाद बढ़ने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इतने में शाम के साढ़े चार बज गए। जेसीबी से वहां पुरानी गुमटी व कुछ अन्य अतिक्रमण को ही हटाया जा सका। इसके बाद तहसीलदार भी राजस्वकर्मियों के साथ पहुंच गए लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। अंत में प्रशासन के लोग शनिवार को मौके पर मौजूद पीपल का पेड़ काटने की हिदायत देकर चले गए। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही मामले का हल निकालकर ट्रांसफार्मर शिफ्ट करा दिए जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।