{"_id":"677837341d2ac4f8940f8598","slug":"video-officers-meet-protesters-shooting-incident-villagers-protested-police-accused-changing-report","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गोली कांड के प्रदर्शनकारियों से नहीं मिले अफसर, मायूस होकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, तहरीर बदलने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गोली कांड के प्रदर्शनकारियों से नहीं मिले अफसर, मायूस होकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, तहरीर बदलने का आरोप
जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के अखईपुर गांव में नए साल के जश्न के दौरान हुई विवाद की घटना ने दूसरे दिन सुबह बड़ा रूप ले लिया। दो दर्जन से अधिक दबंगों ने गांव में पहुंचकर हवाई फायरिंग और उपद्रव मचाया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम और सीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पीड़ित साहिल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी तहरीर बदलकर आरोपियों पर हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया जब कि आरोपी हत्या की नीयत से गाँव में आए थे और फायरिंग भी की थी।साहिल ने बताया कि दबंग गोलू और बाहर से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बहन के साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। उन्होंने मां बहन की गालियां देते हुए कई राउंड फायरिंग की। साहिल का कहना है कि जब गांव के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के बजाय खानापूर्ति की। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों पर सख्त धाराओं में कार्रवाई नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि अगर कार्रवाई में लापरवाही बरती गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से नहीं मिले, उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती से नाराज व मायूस होकर, न्याय के लिए क्षेत्राधिकारी कार्यालय प्रदर्शन कर लगाई न्याय की गुहार, क्षेत्राधिकारी इस दौरान क्षेत्र में रहे। केराकत कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने ग्रामीणों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ लिया है और शेष की तलाश जारी है। प्रदर्शन करने वालों में मंजू देवी, उषा देवी, सुमित देवी, विशुना, पुष्प, महेश यादव, प्रमोद कुमार, संजय यादव, रामनारायन राम, रिशू राम, रवि, सूरत, दिलीप कुमार, हंश कुमार, फिरतू राजभर सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।