Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Pushpa Bhau of Maihar in MP earns lakhs by cultivating sandalwood it is supplied to Pakistan
{"_id":"6777d9aab4f7392bb60203df","slug":"video-pushpa-bhau-of-maihar-in-mp-earns-lakhs-by-cultivating-sandalwood-it-is-supplied-to-pakistan","type":"video","status":"publish","title_hn":"ये रील वाले नहीं, रियल में हैं पुष्पा भाऊ: चंदन की खेती कर कमा रहे लाखों रुपये, पाकिस्तान में करते हैं सप्लाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये रील वाले नहीं, रियल में हैं पुष्पा भाऊ: चंदन की खेती कर कमा रहे लाखों रुपये, पाकिस्तान में करते हैं सप्लाई
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 03 Jan 2025 06:15 PM IST
कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो मुश्किलें भी कामयाबी की राह आसान कर देती हैं। जहां एक तरफ कृषि उन्नति में तकनीक मददगार साबित हो रही है। वहीं, हाईटेक तकनीक से कृषक कामयाबी के बुलंदी पर पहुंच रहे हैं। मैहर जिले से एक ऐसी ही बुलंद हौसलों की कहानी सामने आई है, जहां युवा किसान घर बैठे आधुनिक डिजिटल तकनीक के जरिए अपने कृषि उत्पाद को न सिर्फ देश-विदेश में स्थापित किया। बल्कि साल में लाखों रुपये कमा भी रहे हैं। किसान डिजिटल सुविधाओं का लाभ लेकर अब मैहर जिले से इस बीज को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में बेच रहे हैं।
यूट्यूब से सीखी खेती
दरअसल ये किसान मैहर के ग्राम त्योंधरी में जन्मे कृष्ण कुमार हैं, जिनके जीवन का उद्देश्य खेती करना ही नहीं, बल्कि आज के युवाओं को भी कृषि के लिए प्रेरित करना है। कृष्ण कुमार पिछले तीन साल पहले यूट्यूब से चंदन के बीज से लाल और सफेद चंदन की खेती करना सीखा। फिर उसके बाद खुद का चैनल बनाकर आज लाखों रुपये कमा रहे हैं। बल्कि देश-विदेशों मे बीज बेच कर लोगों को चंदन के पेड़ की खेती करना सीखा रहे हैं।
पाकिस्तान जैसे कई देशों में जाता है बीज
मैहर के कृष्ण कुमार के बीज भारत के कोने-कोने में तो जाते ही हैं। इसके साथ-साथ पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बियतनाम जैसे अन्य देशों मे भी निर्यात होता है। किसान की माने तो सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर वीडियो डालने के बाद ऑर्डर आते हैं और उसके बाद वह बीज की सप्लाई करते हैं, जिससे लाखो में कमाई हो रही है।
लाखों रुपये की हो रही कमाई
इतना ही नहीं कृष्ण कुमार यूट्यूब पर भी खुद का चैनल बनाकर लोगों को चंदन की खेती करना सिखाते हैं। इसके साथ ही बीज का भी विक्रय करते हैं। मैहर के छोटे से गांव में जन्मे कृष्ण कुमार सिंह अपनी बुलंद हौसलों की मेहनत से आज लाखों रुपये कमाते हैं। कृष्ण कुमार का मानना है कि अगर हम चंदन की खेती करें तो आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसलिए चैनल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेती के लिए प्रेरित कर खेती करना भी सिखाते हैं।
पाकिस्तान में गया मैहर का बीज
बातचीत करते हुए कृष्ण कुमार ने बताया कि वीडियो डालने के बाद उनके पास पाकिस्तान से भी आर्डर आया। कोई फ्राड न हो इसलिए पहले दो किलो बीज सप्लाई किया। मगर जब सब चीजें सही हो गई तो लेन-देन बन गया, जिसके बाद अब तक भारतीय एजेंट के जरिए 25 किलो बीज सप्लाई हो चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।