{"_id":"6778077aa8d46c77be0ed725","slug":"video-marapata-ma-ghayal-yavaka-ka-mata-saugdhaka-para-shava-rakha-ghata-hagama-jama-ma-fasa-raha-eblsa-samata-sakaugdha-vahana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मारपीट में घायल युवक की मौत, सड़क पर शव रख घंटों हंगामा: जाम में फंसे रहे एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मारपीट में घायल युवक की मौत, सड़क पर शव रख घंटों हंगामा: जाम में फंसे रहे एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन
यूपी के बाराबंकी में 20 दिन पहले हुई मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। हंगामा चार घंटे तक चला। प्रशासन की नाकामी और दोषियों की गिरफ्तारी न होने से उपजे गुस्से ने पूरे इलाके को हिला दिया। इस दौरान एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे।
14 दिसंबर को बदोसराय थाना क्षेत्र के खजुरी चौराहा स्थित दुकानों पर कब्जे को लेकर मसूदपुर के संतराम वर्मा और रमेशचंद्र वर्मा के बीच झगड़ा हुआ था। मारपीट में रमेशचंद्र का भतीजा सुनील कुमार वर्मा (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। 20 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझते हुए सुनील ने शुक्रवार को लखनऊ के केजीएमयू में दम तोड़ दिया।
शाम को शव गांव पहुंचा तो गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने खजुरी चौराहे पर शव रखकर कोटवाधाम-कोटवा मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस ने दोषियों को बचाने के लिए पीड़ित पक्ष पर ही शांतिभंग की कार्रवाई की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।