{"_id":"69297b44282450964603456d","slug":"video-railway-passengers-were-made-aware-to-use-indigenous-goods-2025-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने के लिए रेल यात्रियों को किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने के लिए रेल यात्रियों को किया जागरूक
भारतीय जनता पार्टी की ओर से आत्मनिर्भर भारत जनजागरण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार सुबह सोनीपत रेलवे जंक्शन पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने रेलयात्रियों को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प, उद्देश्य और महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहा कि आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के समग्र विकास के लिए लिया गया राष्ट्रव्यापी संकल्प है। रेलवे स्टेशनों पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता इस अभियान को हर नागरिक तक पहुंचा रहे हैं। देश में निर्मित वस्तुओं को अपनाकर न केवल आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि देश राजनीतिक, औद्योगिक, सामाजिक और वैश्विक स्तर पर भी सशक्त बनकर उभरेगा। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय अपने दैनिक जीवन में देश में उत्पादित वस्तुओं का उपयोग कर राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में योगदान दें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रोहतक में खेल अधिकारियों की लापरवाही से खिलाड़ी की बास्केटबॉल कोर्ट में पोल गिरने के कारण मौत हुई है। इस मामले में वहां के खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसको कड़ी सजा मिलेगी। कांग्रेस की ओर से खेल नीति पर सवाल उठाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा के साथ केंद्र सरकार भी खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। जब भी कोई टीम जीतती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका हौसला बढ़ाते हैं। जिन जिन स्टेडियम में कमियां है उनको जल्द ठीक कर दिया जाएगा। उनके साथ विधायक निखिल मदान, पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, मीडिया प्रभारी दिनेश अत्री, वरिष्ठ नेता देवेंद्र कौशिक, पवन तनेजा, भारत मल्होत्रा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।