Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
rush of passengers in trains and buses increased due to the festival of Bhaiya Dooj In Sonepat
{"_id":"68f8ad076780a2690302b599","slug":"video-rush-of-passengers-in-trains-and-buses-increased-due-to-the-festival-of-bhaiya-dooj-in-sonepat-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में भैया दूज पर्व को लेकर ट्रेनों व बसों में बढ़ने लगी यात्रियों की भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में भैया दूज पर्व को लेकर ट्रेनों व बसों में बढ़ने लगी यात्रियों की भीड़
भैया दूज पर्व को लेकर ट्रेनों व बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि वीरवार को भैया दूज पर्व मनाया जाएगा। भैया दूज को लेकर ट्रेनों व बसों में आवागमन करने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। बुधवार को रेलवे स्टेशन व बस अड्डा पर यात्रियों की भीड़ दिखी। कई यात्री अपने गंतव्य की रूट की ट्रेन व बसों का इंतजार करते दिखाई दिए।
भैया दूज पर्व को लेकर बहन-भाइयों में उत्साह बना हुआ है। यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रोडवेज चालक-परिचालकों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। सोनीपत बस डिपो में मौजूदा समय में 200 से ज्यादा बसें हैं। इनमें करीब 30 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल की गई है। यहां से पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आगरा, राजस्थान सहित कई प्रदेशों में सीधी बस सेवा है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न जिलों तक भी बस सेवा है।
भैया दूज पर बस अड्डे पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसे यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़ा। रोडवेज अधिकारियों ने कहा कि भैया दूज पर यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद हैं। दिल्ली, पानीपत, रोहतक व बड़ौत रूट पर अधिक भीड़ रह सकती है। ऐसे में लोकल रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं।
वहीं दिल्ली से कुरुक्षेत्र रूट पर चलने वाली सवारी गाड़ियों का सही समय पर परिचालन किया गया है, ताकि बहनों या भाइयों को सही समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। बुधवार को दिल्ली व पानीपत की ओर जाने वाली सवारी गाड़ियाें में यात्रियों की काफी भीड़ रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।