Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Sonipat Mayor alleges that relatives of MLAs and ministers were recruited as inspectors during Congress rule
{"_id":"67dd1df0484a310a900dddc0","slug":"video-sonipat-mayor-alleges-that-relatives-of-mlas-and-ministers-were-recruited-as-inspectors-during-congress-rule-2025-03-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत के मेयर का आरोप-कांग्रेस राज में विधायकों, मंत्रियों के रिश्तेदार इंस्पेक्टर पद पर किए गए भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत के मेयर का आरोप-कांग्रेस राज में विधायकों, मंत्रियों के रिश्तेदार इंस्पेक्टर पद पर किए गए भर्ती
सोनीपत के मेयर एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर बेरोजगारों के शोषण का आरोप लगाती है, जबकि बेरोजगारों का शोषण तो कांग्रेस की सरकार में हुआ था। विधानसभा में इंस्पेक्टर भर्ती का मुद्दा भी उठा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में विधायकों, मंत्रियों के रिश्तेदार इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती किए जाते थे। युवाओं को पैसों के आधार पर नौकरियां दी जाती थी, वर्तमान सरकार बेरोजगारों को बिना खर्ची, बिना पर्ची के रोजगार मुहैया करवा रही है।
मेयर राजीव जैन शुक्रवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज व जिला प्रभारी सतीश नांदल के साथ रेलवे रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से पेश किए गए बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास, व्यापारी व कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने हर जिले में मॉडल संस्कृति महाविद्यालय बनाने की योजना बनाई है, इससे छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। विद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
पार्किंग के मुद्दे पर भी की चर्चा
मेयर राजीव जैन ने कहा कि प्रदेश में पार्किंग की समस्या बड़ी चिंता का विषय बन गई है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने मल्टी पार्किंग सुविधाओं की घोषणा की है। इससे शहरों में पार्किंग की समस्या का समाधान होगा। साथ ही जाम संबंधी समस्या भी कम होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के भविष्य को लेकर फ्यूचर विभाग बनाया है।
सरकार ने महिला चौपाल बनाने का लिया निर्णय : सतीश नांदल
भाजपा के जिला प्रभारी सतीश नांदल ने कहा कि सरकार ने 10 वर्ष में 1,75,000 नौकरियां दी हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 1,29,000 युवाओं को रोजगार मिला है। ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया है। इससे कर्मचारियों को उनके अधिकार मिल रहे हैं।
ग्रामीण विकास पर भी बजट में विशेष ध्यान दिया गया है। महिला सरपंचों की समस्याओं को लेकर महिला चौपाल बनाने का निर्णय लिया गया है। नवीन मंगला, निशांत छौक्कर, आजाद नेहरा, नीरज अत्रे, हरिओम शर्मा, रविंद्र दलावर, चरण सिंह जोगी, राजकुमार शर्मा, तरुण देवदास, दिनेश अत्री, नीरज सोनी, मनिंद्र सन्नी व नरेश वर्मा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।