Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Two accidents occurred in Sonipat due to fog, leaving six people injured, including four women
{"_id":"695121ed5dbe89a91e04e106","slug":"video-two-accidents-occurred-in-sonipat-due-to-fog-leaving-six-people-injured-including-four-women-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में कोहरे में दो हादसे, चार महिलाओं समेत छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में कोहरे में दो हादसे, चार महिलाओं समेत छह घायल
रविवार सुबह अचानक छाए कोहरे के कारण अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। उनमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
सुबह कंवाली गांव के पास दो ऑटो आमने-सामने टकरा गए, जिससे गांव कंवाली से बारोटा स्थित ड्राई फ्रूट फैक्टरी में काम पर जा रही कोकिला, शिवानी, पूजा और सुनीता घायल हो गईं। हादसे में ऑटो चालक सोनीपत निवासी वसीम को भी चोटें आईं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं गांव नसीरपुर बांगर के पास पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में उत्तर प्रदेश के बागपत जिला निवासी फैजल ट्रैक्टर के नीचे दब गए। उसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। कोहरे के चलते सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने के कारण दोनों हादसे हुए।
अचानक छाए कोहरे से जनजीवन प्रभावित
रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अचानक कोहरा छा गया। सात बजे तक दृश्यता घटकर महज 10 मीटर रह गई, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। आठ बजे तक दृश्यता 50 मीटर तक सुधरी, जबकि शहर में सुबह साढ़े नौ बजे कोहरा छंटा। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात ज्यादा खराब रहे, जहां दोपहर 12 बजे के बाद जाकर कोहरे से राहत मिली।
तापमान में गिरावट, ठंड का असर बरकरार
मौसम विभाग के अनुसार सरगथल केंद्र पर न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जगदीशपुर केंद्र पर न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर करीब 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे ठंड का असर बना रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।