Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Water filled in bus station due to sewer overflow in Sonipat, employees and passengers were troubled
{"_id":"67616b98daf445f33d011be3","slug":"video-water-filled-in-bus-station-due-to-sewer-overflow-in-sonipat-employees-and-passengers-were-troubled","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में सीवर ओवरफ्लो होने से बस अड्डे में भरा पानी, कर्मचारी व यात्री रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में सीवर ओवरफ्लो होने से बस अड्डे में भरा पानी, कर्मचारी व यात्री रहे परेशान
सीवर ओवरफ्लो होने से मंगलवार को बस अड्डा परिसर में एक बार फिर पानी भर गया, जिससे कर्मचारियों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले बस अड्डा परिसर के पानी की निकासी ड्रेन नंबर-छह में होती थी, अब ड्रेन के पक्का किए जाने से बस अड्डे का स्तर नीचे हो गया है। जिससे पानी की निकासी के लिए दबाए गए पाइप अवरुद्ध हो गए हैं। बस अड्डा परिसर में सीवर का पानी भरने से दुर्गंध आती रही, जिससे यात्री और कर्मचारी परेशान रहे।
बस अड्डा के मुख्य गेट के सामने मुरथल रोड पर सीवर ओवरफ्लो हो गया। बस अड्डा परिसर का तल सड़क से नीचे होने के कारण सीवर का पानी बस अड्डे में भर गया। जिससे यात्रियों को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ी। सीवर के पानी से आ रही दुर्गंध से कर्मचारी व यात्री दिन भर परेशान रहे। रोडवेज अधिकारियों ने समस्या के समाधान के लिए नगर निगम अधिकारियों से संपर्क किया और ओवरफ्लो सीवर को ठीक करने की मांग की। जिसके बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जाम हुए सीवर को ठीक करने का काम शुरू किया।
सीवर ओवरफ्लो होने से दूषित पानी बस अड्डा परिसर में भर गया। जिससे यात्री व कर्मचारी परेशान रहे। बस अड्डा का सड़क के स्तर से कई फुट नीचे हैं। जिस कारण बाहर का पानी बस अड्डा में भर जाता है। ड्रेन नंबर-6 का निर्माण होने से बस अड्डे की निकासी बंद है। मोटर लगाकर लिफ्ट सिस्टम के माध्यम से पानी की निकासी की जाती है।
-सुरेंद्र दुग्गल, एसएस, रोडवेज डिपो, सोनीपत
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।