Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Women players were made to take oath against drug abuse at Hockey Academy in Sonipat
{"_id":"675d62bf9bf8f294db0004cb","slug":"video-women-players-were-made-to-take-oath-against-drug-abuse-at-hockey-academy-in-sonipat","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में हॉकी अकादमी में महिला खिलाड़ियों को दिलाई नशे के खिलाफ शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में हॉकी अकादमी में महिला खिलाड़ियों को दिलाई नशे के खिलाफ शपथ
सोनीपत औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी में खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गई। महिला खिलाड़ियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। खिलाड़ियों ने शपथ ली कि वह स्वयं और अपने आस पास लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे।द्रोणाचार्य अवार्डी एवं भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान ने बताया कि युवा किसी भी राष्ट्र का आधार होते हैं।
युवाओं की शक्ति का समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। नशे की लत लगने के बाद युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। उन्होंने बताया कि आज के समय में प्रदेश का युवा नशे की गर्त में जा रहा है। जिसके लिए हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हम युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दें। खिलाड़ियों को विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उनके आस पास का वातावरण सही हो।
उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे के विपरीत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करके प्रदेश व देश का नाम रोशन करना चाहिए। हम युवा को किसी भी प्रकार के नशे से दूर करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान खिलाड़ियों काे नशे से पड़ने वाले प्रभावों से अवगत कराया और नशे का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। खिलाड़ियों ने शपथ ली कि वह स्वयं और अपने आस पास लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। शपथ समारोह के दौरान प्रशिक्षक प्रेम, जितेंद्र, नरेंद्र के साथ खिलाड़ी वंशिका, दीया, जैश्मिन, एकता, सानिया, अंशु, राधिका व अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।