{"_id":"675c267a34ca6e608501e5ae","slug":"court-decisioncourt-decision-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-128287-2024-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: अधिवक्ता की मनरेगा मस्टरोल में हाजिरी, पंचायत सचिव और ग्राम सेवक से रिकॉर्ड तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: अधिवक्ता की मनरेगा मस्टरोल में हाजिरी, पंचायत सचिव और ग्राम सेवक से रिकॉर्ड तलब
शिमला ब्यूरो
Updated Fri, 13 Dec 2024 11:48 PM IST
एंकर-टोंक जेल से कैदियों को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को सुविधाएं देने का वीडियो सामने आने कै बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हैड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है... दरअसल पूरा मामला टोंक जेल में हत्या के एक मामले में बंद कैदी शादाब से जुड़ा हुआ है...जिसने बिते दिनों जेल में कोर्ट में पेशी के दौरान हवालात में पहले तो सिगरेट का सेवन किया...फिर वीआईपी कार से ही जेल में दाखिल हुआ और इस दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया...जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने चालानी गार्ड हैड कांस्टेबल हैड कांस्टेबल दशरथ सिंह, कांस्टेबल भंवर सिंह को सस्पेंड कर विभाग जांच के लिए डीवाईएसपी साइबर सौंप दी है। अब पूरे मामले की जांच साइबर थाने के डीवाईएसपी टोंक कर रहे हैं। जानकार सूत्रों की मानें तो सामने आया है कि जेल में बंद शादाब पेशी के दौरान बाजार से गुटखा, बीड़ी और सिगरेट भी जेल के अंदर ले जाकर महंगे दामों में कैदियों को बेचता है और जेल में अपना ही एक गिरोह संचालित कर रहा है। कैदियों के परिजनों द्वारा फोन पे पर वसूली का ट्रांजेक्शन भी सामने आया है फिलहाल पुलिस के अधिकारी अब पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि इस पूरे मामले में दो चालानी गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच करवाई जा रही है। आपकों बता दें कि इससे पहले भी टोंक जेल में कैदियों से मासिक बंदी वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आ चुका है जिसका मामला अभी भी न्यायालय से लेकर जेल और पुलिस महकमों से सरकारी अफसरों के दफ्तरों में फाइलों में धूल फांक रहा है। ऐसे में अब इस मामले ने एक बार फिर से टोंक जेल की सुरक्षा कौन लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। आपकों बता दें कि इसी टोंक जेल में समरावता गांव में विधानसभा उपचुनावों में एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने वाले और उसके बाद पुलिसकर्मियों से मारपीट,आगजनी और उपद्रव का मुख्य आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना भी जेल में बंद हैं। ऐसे में चर्चा है कि नरेश मीना को जेल में सजा कम सुविधाएं ज्यादा मिल रही होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।