Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Guna News Farmer dreams were washed away in drain because culvert collapsed watch video
{"_id":"675c6314fa2776447e03d974","slug":"video-guna-news-farmer-dreams-were-washed-away-in-drain-because-culvert-collapsed-watch-video","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: किसान के अरमां नाले में बह गए, क्योंकि पुलिया धंस गई, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: किसान के अरमां नाले में बह गए, क्योंकि पुलिया धंस गई, देखें वीडियो
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 13 Dec 2024 10:10 PM IST
Link Copied
गुना जिले सहित प्रदेश भर में जारी निर्माण कार्यों के दौरान किस तरह भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है, इसकी एक झलक शुक्रवार को उस समय सामने आई, जब म्याना कस्बे में एक पुलिया 25 क्विंटल मक्का से भरी ट्रॉली का वजन नहीं झेल सकी। किसान के ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही पुलिया के ऊपर से गुजरे यह धंसक गई और मक्का पुलिया के नीचे से बह रहे गंदे पानी में समा गई।
गुना जिले के ग्राम जमरा निवासी किसान जगमोहन धाकड़ मक्का से भरी ट्रॉली लेकर शुक्रवार को म्याना कृषि उपज मंडी की ओर जा रहे थे। इसी बीच म्याना के कटरा मोहल्ला में बनी एक पुलिया के ऊपर से ट्रैक्टर ट्रॉली गुजरते ही पुलिया धंसक गई और ट्रॉली पलट गई। अचानक हुई इस घटना को लेकर किसान कुछ समझ पाता, इससे पहले ही ट्रॉली में भरी अधिकांश पानी के अंदर समां चुकी थी। जबकि कुछ किनारे पर फैल गई।
दुर्घटना सामने आने पर ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पहले से अंदेशा था कि पुलिया कमजोर है और कभी भी धंस सकती है। दरअसल, म्याना से ग्राम जमरा, पूनमखेड़ी, मानपुर सहित कई गांवों को जोडऩे वाली पुलिया को इतनी पतला बनाया गया था कि पहले भी इसके ऊपर से वाहन गुजरते ही यह कंपकंपाने लगती थी।
कटरा मोहल्ला के लोग बताते हैं कि वे पुलिया के ऊपर से वाहन ले जाते समय काफी सावधानी बरतते थे। शुक्रवार को जब किसान मंडी की ओर जा रहा था तो उसे संभावित दुर्घटना का अंदेशा नहीं रहा और उसका बड़ा नुकसान हो गया है। लोगों के मुताबिक उन्होंने पुलिया के स्लैब कमजोर होने की जानकारी ग्राम पंचायत और अधिकारियों को दी थी, लेकिन उसे नजर अंदाज कर दिया, जिसका खामियाजा एक किसान को भुगतना पड़ा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।