{"_id":"693abad193dd84e0d205de86","slug":"video-occupation-removed-from-graveyard-land-in-tejli-village-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर: तेजली गांव में कब्रिस्तान की जमीन से हटाया कब्जा, प्रशासन की कार्रवाई के दौरान बढ़ाई गई सतर्कता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर: तेजली गांव में कब्रिस्तान की जमीन से हटाया कब्जा, प्रशासन की कार्रवाई के दौरान बढ़ाई गई सतर्कता
तेजलीगांव में स्थित कब्रिस्तान की जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रशासन ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह जमीन काफी समय से मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा कब्जाई गई थी, जिसकी लगातार शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू की।
कार्रवाई के दौरान वक्फ बोर्ड के अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कब्रिस्तान की जमीन पर रखी गई गेहूं की फसल और अन्य सामान को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है और किसी भी व्यक्ति को इस पर खेती करने या कब्जा जमाने का अधिकार नहीं है।
कब्रिस्तान की जमीन को खाली कराने के दौरान दोनों समुदायों के लोगों के बीच तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की। महिला पुलिस कर्मियों को भी मौके पर मौजूद रखा गया ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी या विवाद की स्थिति में तुरंत नियंत्रित किया जा सके। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर गांव में दिनभर चर्चा बनी रही।
हालांकि कुछ लोगों ने कब्जा हटाए जाने पर नाराजगी जताई, वहीं दूसरी ओर कई ग्रामीणों ने इसे प्रशासन का सही कदम बताया। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानून के दायरे में और शांति बनाए रखते हुए की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे को बनाए रखें और किसी विवाद में न पड़ें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।