{"_id":"672f28422d2320c06204dd37","slug":"video-65th-state-level-under-19-students-3-day-sports-competition-concluded-at-synthetic-track-anu","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सिंथेटिक ट्रैक अणु में 65वीं राज्य स्तरीय अंडर 19 छात्र छात्राओं की 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सिंथेटिक ट्रैक अणु में 65वीं राज्य स्तरीय अंडर 19 छात्र छात्राओं की 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
सिंथेटिक ट्रैक अणु में शनिवार को 65वीं राज्य स्तरीय अंडर 19 छात्र छात्राओं की 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यतिथि के रूप में कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने की शिरकत। मुख्यतिथि ने समापन अवसर पर खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए प्रेरित भी किया। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सभी 12 जिलों व 2 खेल छात्रावास के 417 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इस अवसर पर खिलाड़ियों के द्वारा मुख्यतिथि को मार्च पस्त कर सलामी भी दी गई। बता दें कि राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लॉन्गजंप शॉट पुट, हाई जम्प, डिस्क थ्रो, जैवलिन प्रतियोगिता में 222 लड़के तथा 195 लड़कियां भाग लिया। प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के 4×400 मीटर रिले दौड़ में लड़कों में हमीरपुर गोल्ड मेडल, वहीं लड़कियों में कांगड़ा को गोल्ड मेडल, हमीरपुर को सिल्वर मेडल रही । इसके अलावा 200, 400 मीटर में हमीरपुर के कृशिव राजगुरु ने गोल्ड मेडल जीता और बेस्ट एथलीट का खिताब अपने नाम किया । लड़कियों की ओवर ऑल ट्रॉफी कांगड़ा, रनरअप हमीरपुर रही। वहीं लड़कों में जिला ओवर ट्रॉफी हमीरपुर, रनरअप ऊना रही। वहीं, ऑल ओवर विजेता कृशिव राजगुरु ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोचिज को दिया । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता करवाने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार सिंथेटिक ट्रैक को ओर बेहतर बनाए ताकि खिलाड़ियों को ओर बेहतर सुविधाएं मिल सके। इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री खेलों को बढ़ाने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर जिला में खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया है तो वहीं खिलाड़ियों की डाइट मनी को भी बढ़ाया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।