{"_id":"68d916b251db355b030b30bf","slug":"video-hamirpur-better-treatment-for-joint-pain-will-be-available-in-hamirpur-district-2025-09-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: जिला हमीरपुर में मिलेगा जोड़ों के दर्द का बेहतर इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: जिला हमीरपुर में मिलेगा जोड़ों के दर्द का बेहतर इलाज
हमीरपुर जिले में जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों का अब पहले से बेहतर इलाज मिलेगा। पांच आयुर्वेदिक अस्पतालों के साथ-साथ आयुष विभाग के पांच स्वास्थ्य सेंटरों में यह सुविधा शुरू हो गई। नेशनल प्रोग्राम ऑफ परवेंशन ऑस्टियो ऑर्थराइटिस के तहत जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष दवाइयां प्राप्त हुई हैं। मरीजों को अच्छा इलाज देने के लिए चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इलाज के दौरान मरीजों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जाएगी। चिकित्सकों की ओर से महीने बाद रिपोर्ट भी साझा की जाएगी। इस रिपोर्ट में मरीजों पर दवाइयों का प्रभाव सहित अन्य कई चीजों को शामिल किया जाएगा। उच्चाधिकारियों की ओर से इस रिपोर्ट की समीक्षा भी की जाएगी। कार्यक्रम के तहत आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर, लंबलू, कड़ियार, बिझड़ी, मनवीं को शामिल किया गया है। वहीं सलौणी, ताल, धनेड़, जोलसप्पड़ और बड़ा आयुष स्वास्थ्य केंद्रों को शामिल किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा ने कहा कि जोड़ों के दर्द से काफी लोग पीड़ित होते हैं। जोड़ों का दर्द होना एक सामान्य स्थिति है। आमतौर पर जोड़ों के दर्द में घुटने का दर्द, कंधे या गर्दन का दर्द, कोहनी और कूल्हे का दर्द शामिल होता है। जोड़ों का दर्द आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन यदि यह ज्यादा देर तक बना रहता है, तो इलाज की जरूरत हो सकती है। यह एक दीर्घकालीक स्थिति होती है। इससे दैनिक कार्य करने में दिक्कतें आती हैं। जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। मरीजों के लिए दवाइयां उपलब्ध हो गई हैं। आयुष स्वास्थ्य संस्थानों में यह सुविधा शुरू हो गई। पीड़ित मरीज अधिक से अधिक संख्या में आकर सुविधा का लाभ उठाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।