{"_id":"68566f99891b1bb06d0c3bea","slug":"video-hamirpur-demand-to-remove-the-statue-of-pari-from-chaudhary-sidhu-ram-chowk-of-sujanpur-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर: सुजानपुर के चौधरी सिद्धु राम चौक से परी की प्रतिमा को हटाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर: सुजानपुर के चौधरी सिद्धु राम चौक से परी की प्रतिमा को हटाने की मांग
उपमंडल सुजानपुर के चौधरी सिद्धू राम चौक पर स्थापित परी की प्रतिमा को हटाने की मांग चौधरी फाउंडेशन ने की है। इस मांग पर चौधरी फाउंडेशन के पदाधिकारियों पर सदस्यों ने डीसी अमरजीत सिंह को मांग पत्र सौंपा। चौधरी फाउंडेशन के अध्यक्ष रोबिन कौंडल, सचिव अजय कोटिया ने बताया कि परी की प्रतिमा को हटाकर स्वतंत्रता सैनानी स्व चौधरी सिद्धु राम की प्रतिमा को स्थापित किया जाए। चौक का नाम औपचारिक रूप से चौधरी सिद्धु राम चौक घोषित किया जाए। उन्होंने बताया कि यह चौक वर्षों से चौधरी सिद्धु राम चौक के नाम से जाना जाता रहा है। यह स्वतंत्रता सेनानी स्व चौधरी सिद्धु राम के नाम पर स्थापित किया गया था। मार्च 2025 में नगर परिषद ने बिना किसी जनपरामर्श के इस एतिहासिक स्थल पर एक काल्पनिक परी की प्रतिमा स्थापित कर दी। यह चौधरी सिद्धु राम का अपमान है। स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले महापुरुषों की स्मृति का भी अनादर है। उन्होंने तत्काली प्रभाव से परी की प्रतिमा को उस स्थान से हटाने की मांग रखी है। उन्होंने आग्रह किया है कि भविष्य में किसी भी एतिहासिक स्थल पर कोई निर्णय लेने से पूर्व स्थानीय समाज, संगठनों एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से विचार-विमर्श किया जाए। डीसी अमरजीत सिंह ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।