{"_id":"69638efa6cf6d6d6350f9db0","slug":"video-hamirpur-former-chief-minister-prof-prem-kumar-dhumal-said-bamsan-broke-the-trend-of-outsiders-new-revolution-in-development-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल बोले- बमसन में बाहरी का चलन तोड़ा, विकास में आई नई क्रांति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल बोले- बमसन में बाहरी का चलन तोड़ा, विकास में आई नई क्रांति
जमली धाम में वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में हमीरपुर सदर विधायक आशीष शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्यारे लाल शर्मा, रसील सिंह मनकोटिया, अजय शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को टोपी मफलर और बैग देकर सम्मानित किया गया। प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पहले बमसन विधानसभा क्षेत्र में बाहर के लोग चुनाव लड़कर जीत दर्ज करते रहे। बाहरी लोगों के दावे हमेशा यहां से चुनाव लड़ने के रहे। उस दौर में बमसन विधानसभा क्षेत्र को उपेक्षित और लावारिस समझा जाता था। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस परंपरा को तोड़ते हुए स्वयं बमसन से चुनाव लड़ा और रिवायत को तोड़ा। प्रो. धूमल ने जनता के स्नेह और विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों ने उन्हें तीन बार सांसद और तीन बार विधायक बनाया, जबकि अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से लगातार पांचवीं बार सांसद चुना है। उन्होंने कहा कि यह देश में संभवतः पहला ऐसा अवसर है, जब इतने वर्षों बाद पुराने और वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता एक मंच पर एकत्र हुए हैं। यह उन कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा सम्मान है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी की सेवा में समर्पित किया। प्रो. धूमल ने कहा कि एक समय बमसन को काला पानी माना जाता था और सरकारी कर्मचारी यहां सेवा देने से कतराते थे, लेकिन आज बमसन अपने सघन सड़क नेटवर्क के लिए जाना जाता है। सड़क ढांचे के सुदृढ़ होने के बाद इस क्षेत्र में अभूतपूर्व और क्रांतिकारी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि लगभग एक हजार वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया, जो भारत के गौरवशाली इतिहास के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अपने इतिहास को सम्मान देना और उसे स्मरण रखना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि जब कोई पार्टी, समाज या क्षेत्र अपने इतिहास को भूल जाता है, तो दुनिया भी उसे भूल जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।