{"_id":"6926f831f5e63fdf9100f2c3","slug":"video-hamirpur-institution-in-charge-will-issue-challan-for-selling-tobacco-products-within-100-meters-of-the-school-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: स्कूल के 100 मीटर दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने पर चालान काटेंगे संस्थान प्रभारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: स्कूल के 100 मीटर दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने पर चालान काटेंगे संस्थान प्रभारी
जिलेभर के सरकारी स्कूलों में 100 मीटर दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने पर प्रभारी चालान काटेंगे। स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्कूल परिसर के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्यों के विशेषाधिकार दिया गया है। जिला के छह शिक्षा खंडों में अभी तक 300 स्कूलों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है, जबकि बचे हुए 100 स्कूलों को 30 नवंबर तक तंबाकू रहित करने का लक्ष्य तय किया है। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशे से बचाना, उन्हें स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना और समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाना है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय अत्री स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस अभियान में शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं। दोनों विभागों के साझा प्रयास से यह मुहिम लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक कमल किशोर भारती ने कहा कि जिले में 400 स्कूलों को 30 नवंबर तक तंबाकू रहित घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। संस्थान के 100 मीटर दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसी उद्देश्य से स्कूल प्रधानाचार्यों और स्कूल मुखियों को चालान काटने की विशेष शक्ति प्रदान की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।