{"_id":"69512050a22ec97a9e09973e","slug":"video-hamirpur-local-residents-protest-against-the-proposed-de-addiction-center-in-jolasappar-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: जोलसप्पड़ में प्रस्तावित नशा मुक्ति केंद्र के विरोध में उतरे स्थानीय लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: जोलसप्पड़ में प्रस्तावित नशा मुक्ति केंद्र के विरोध में उतरे स्थानीय लोग
निर्माणाधीन डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज जोलसप्पड़ के साथ प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय नशा मुक्ति केंद्र बनाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। रविवार को गांव लंबोट के जंजघर में स्थानीय गांववासियों ने विरोधस्वरूप एक बैठक का आयोजन किया है। बैठक में प्रस्तावित नशा मुक्ति केंद्र के भविष्य से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं, सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मुहिम शुरू की जाएगी। डीसी के माध्यम से सरकार को शिकायत पत्र प्रेषित किया जाएगा। बैठक में लोगों ने कहा कि आमतौर पर गांव की महिलाएं लकड़ी व घास लाने के लिए कई बार साथ लगते जंगली क्षेत्र में अकेली भी चली जाती हैं। नशे के आदी लोगों की सक्रियता बढ़ने से महिलाओं में भय बना है। इसलिए सरकार को इसे आबादी क्षेत्र से कहीं दूर नशा मुक्ति केंद्र को खोलना चाहिए। यहां पर यदि सरकार कुछ बनाना चाहती है तो खेल मैदान या गोशाला के अतिरिक्त ऐसी सुविधा पर विचार करना चाहिए जिससे स्थानीय लोगों व स्थानीय पंचायत को आय का साधन भी हो सके। इस मौके पर स्थानीय उप प्रधान संतोष कुमार, पूर्व प्रधान उद्यो राम, पूर्व प्रधान सोमा देवी, कर्नल मनोहर लाल शर्मा, देश राज धीमान, सेवानिवृत कानूनगो सुरजीत सिंह, पवन कुमार, वार्ड पंच केहर सिंह व धनी राम आदि शामिल रहे। ग्राम पंचायत जोलसप्पड़ की प्रधान मीना कुमारी ने बताया कि मुद्दा स्थानीय पंचायत के तहत आबादी क्षेत्र से जुडा है। इसलिए क्षेत्रवासियों ने प्रस्तावित नशा मुक्ति केंद्र के विरोध में बैठक आयोजित की है। स्थानीय लोगों की मांग को प्राथमिकता के आधार पर प्रशासन के संज्ञान में लाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।