{"_id":"683446f0938d9838ca018b0e","slug":"video-hamirpur-public-angry-over-incomplete-bassi-tatahar-road-construction-work-warning-2025-05-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: बस्सी-तताहर सड़क निर्माण कार्य अधूरा होने पर जनता में रोष, दी चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: बस्सी-तताहर सड़क निर्माण कार्य अधूरा होने पर जनता में रोष, दी चेतावनी
उपमंडल भोरंज के अंतर्गत आने वाले बस्सी से तताहर मार्ग पर अधूरा सड़क निर्माण कार्य स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। सोमवार को भरेड़ी बाजार में स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने दस मिनट तक चक्का जाम किया। लोगों ने कहा कि वे वर्षों से इस सड़क के पक्का होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर निर्माण कार्य 29 मई तक दोबारा शुरू नहीं किया गया, तो वे पूर्णत: चक्का जाम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा या नुकसान के लिए पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की होगी। ग्रामीणों में पपलाह पंचायत प्रधान अंकुश सैणी, दिनेश कुमार, कमलेश कुमारी, राजेश कुमार, पंकज धीर, अजय कुमार, रमेश, आशीष, विनोद शर्मा, पंकज, पवन सोनी, श्याम कालिया, कश्मीर सिंह, रजनीश कुमार, सतिश कुमार, सुनील आदि ने कहा कि वे केवल निर्माण कार्य शुरू होने की नहीं, बल्कि गुणवत्ता और समयबद्धता की भी गारंटी चाहते हैं। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यदि उनकी आवाज नहीं सुनी गई, तो वे जिला मुख्यालय तक आंदोलन को ले जाएंगे। निर्माण कार्य ठप होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। समस्या ध्यान में है। आगामी दो से तीन दिनों में सड़क को पूरी तरह से पक्का करने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा- राजेश कुमार, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग भरेड़ी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।