{"_id":"673af1c97b88c3ad980b215e","slug":"video-mp-anurag-thakur-launched-a-verbal-attack-on-aam-aadmi-party-and-also-targeted-congress","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर बोला जुबानी हमला, कांग्रेस पर भी साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर बोला जुबानी हमला, कांग्रेस पर भी साधा निशाना
देश में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़कर पहले स्थान हासिल कर लिया है। यही वजह है कि भ्रष्टाचार में फंसे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने पदों से त्यागपत्र दे चुके हैं और एक-एक करके उनके दूसरे मंत्री भी पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं। बीते दिन आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने पद से त्यागपत्र दे दिया था और आज वह भाजपा में शामिल होंगे। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के बाईपास में 71वीं अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिकरत करने के दौरान कही । कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सदर हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा और बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल तथा सहकारी सभा के जिला अध्यक्ष यशवीर पठनीय सहित अन्य ने अनुराग का स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार की शुरुआत केजरीवाल से हुई थी और जो आगे धीरे-धीरे इनके विधायकों और मंत्रियों तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी का नाम जरूर आम आदमी पार्टी है लेकिन इसका आम आदमी से दूर-दूर तक कुछ लेना-देना नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ब्यान पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत यह हो चुकी है कि अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही राहुल गांधी की नीतियों पर सवाल खड़े करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में अपनी ही सरकार के फैसलों पर मल्लिकार्जुन सवाल खड़े कर रहे हैं । कहा कि हिमाचल, हरियाणा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के झूठे वादों का पर्दाफाश किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में आर्थिक आपातकाल लगा चुका है। उन्होंने कहा कि 96 हजार करोड़ रूपये का कर्ज हिमाचल पर चढ़ चुका है। हमीरपुर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा दिए जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय से शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब भी नगर निगम स्थापित हो तो विकास के कार्यों पर बल दिया जाना चाहिए और सभी को मिलकर हमीरपुर के चौमुखी विकास पर काम करना चाहिए। सीपीएम मुद्दे पर अनुराग ने कहा कि जिन सीपीएम को हटाया गया है, उन सभी छह लोगों को अपने पदों से त्यागपत्र देकर दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए और जो पैसा उन पर खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि वह सारा पैसा वापस प्रदेश के खजाने में किया जाए ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।